कैंप में कैदियों-बंदियों का जांचा स्वास्थ्य

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कैदियों और बंदियों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला एवं सत्र

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 02:50 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 02:50 AM (IST)
कैंप में कैदियों-बंदियों का जांचा स्वास्थ्य

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कैदियों और बंदियों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन जगदीप जैन के नेतृत्व में चिकित्सा शिविर एवं कानूनी जागरूकता कैंप का आयोजन बुधवार को जेल में किया गया। इसमें सिविल सर्जन डॉ. रमेश की देखरेख में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कैदियों एवं बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें इंडुसिंध बैंक ने निश्शुल्क दवा प्रदान की।

मेडिकल कैंप एवं कानूनी जागरूकता शिविर में कैदियों एवं बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बताया गया। उनके पूछे गए कानूनी प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव विवेक गोयल, जिला उपायुक्त डॉ. एसएस फूलिया, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. शालीन, पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप ¨सह, जेल अधीक्षक रतन ¨सह, लीगिल एड एडवोकेट यशपाल शर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी