शिविर में विद्यार्थियों को दी दांतों के बचाव की जानकारी

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : गणपति शिक्षण संस्थान बिलासपुर के फार्मेसी विभाग द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क द

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 05:00 PM (IST)
शिविर में विद्यार्थियों को दी दांतों के बचाव की जानकारी

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : गणपति शिक्षण संस्थान बिलासपुर के फार्मेसी विभाग द्वारा दो दिवसीय नि:शुल्क दंत निरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डीएवी डेंटल कॉलेज यमुनानगर के सौजन्य से लगाया गया, जिसमे डॉ. अश्विनी, डॉ. रितिका एवं डॉ. अंकित ने कॉलेजों के विद्यार्थियों का दंत निरीक्षण किया।

निरीक्षण से पहले डॉ. अश्विनी ने बच्चों को दांतों की विभिन्न बीमारियों से अवगत कराया। बीमारियों के चेतावनी संकेत के बारे में विस्तृत रूप से समझाया तथा इनके निदान एवं इलाज के तरीकों से भी अवगत कराया। दांतों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए उन्होंने उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हमे दिन में दो बार अच्छी तरह ब्रश करना चाहिए। साथ ही अपनी जिव्हा की भी सफाई करनी चाहिए। कुछ भी खाने के पश्चात अच्छे से कुल्ला करे,धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन से बचें तथा पौष्टिक आहार लें। छह महीने में एक बार अपने दंत चिकित्सक से परामर्श लें तथा चेकअप अवश्य कराये। विभाग के निदेशक जगमोहन ओबराय ने बी फार्मेसी के विद्यार्थियों को कहा कि फार्मासिस्ट ही दवाओं की उपलब्धता का मुख्य स्रोत है। कोई भी मरीज हल्के दर्द में डाक्टर के पास जाने की जगह कैमिस्ट से दवा लेने पहुचता है। कैमिस्टों को चाहिए कि यदि कोई मरीज दांत दर्द की शिकायत के साथ दवा की माग करता है तो उसे पहले दंत चिकित्सक के पास जाने की सलाह दें। कोई भी दवा बिना डॉक्टर की पर्ची के न लें और न ही किसी मरीज को दें। संस्थान के चेयरमैन मनीष बिंद्रा ने भी डॉक्टरों का धन्यवाद किया। इस मौके पर शिक्षण संस्थान के सभी अध्यापक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी