रेशु ने किया ओवर ऑल चैंपियनशिप पर कब्जा

गागलहेड़ी : सावित्री बाई फूले महिला पोलिटेक्निक कुम्हारहेड़ा में दो दिवसीय संस्थागत खेलकूद प्रतियोगिता

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 07:39 PM (IST)
रेशु ने किया ओवर ऑल चैंपियनशिप पर कब्जा

गागलहेड़ी : सावित्री बाई फूले महिला पोलिटेक्निक कुम्हारहेड़ा में दो दिवसीय संस्थागत खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। इलेक्ट्रानिक्स अंतिम वर्ष की छात्रा रेशु ने सबसे तेज फर्राटा लगाने के साथ ओवर आल चैम्पियनशिप पर भी कब्जा किया। प्रधानाचार्य श्याम लाल ने विजेता छात्राओं को पदक प्रदान किये। आल राउंडर चैम्पियनशिप को ट्राफी प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरुरी है। खेलकूद अधिकारी योगेंद्र कुमार के निर्देशन में संपन्न 100 मीटर दौड़ में रेशु इलेक्ट्रानिक्स अंतिम वर्ष ने प्रथम, हिमानी चंदेल कम्प्यूटर साइंस प्रथम वर्ष द्वितीय, दिव्या कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष तृतीय, 200 मीटर दौड़ रेशु इलेक्ट्रानिक्स अंतिम वर्ष प्रथम, दिव्या रानी कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष द्वितीय, रूबी तिवारी कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष तृतीय, 400 मीटर दौड़ रेशु इलेक्ट्रानिक्स अंतिम वर्ष प्रथम, वंदना कुशवाहा कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष द्वितीय रंभा इलेक्ट्रानिक्स प्रथम वर्ष तृतीय, लंबी कूद हिमानी चंदेल कम्प्यूटर साइंस प्रथम वर्ष प्रथम, रेशु इलेक्ट्रानिक्स अंतिम वर्ष द्वितीय, अनुराधा मिश्रा इलेक्ट्रानिक्स अंतिम वर्ष तृतीय, ऊंची कूद सोनम इलेक्ट्रानिक्स अंतिम वर्ष प्रथम, एकता सैनी कम्प्यूटर साइंस अंतिम वर्ष द्वितीय, दिव्या रानी कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष तृतीय तथा डिस्कस थ्रो में रेशु इलेक्ट्रानिक्स अंतिम वर्ष प्रथम, मनोरमा, सिविल प्रथम वर्ष द्वितीय तथा खुशमीन बानों कम्प्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीतने वाली रेशु को ओवर आल चैम्पियन घोषित करते हुए ट्राफी प्रदान की गई। आयोजन में डा. दिलजिंदर कौर, विवेक कुमार, सुमित कुमार, वरुण कुमार, पूजा रानी, डा. रितु सिंह, चमन सिंह, उमेशचंद शर्मा, खेल अधिकारी योगेंद्र कुमार का सहयोग रहा।

-----------------

अरविंद गुप्ता/ प्रवीण

chat bot
आपका साथी