नंबरदार सरकार व जनता के बीच की कड़ी

संवाद सहयोगी, रादौर : हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन जिला प्रधान समय सिंह घिलौर ने कहा कि नंबरदार सरकार व

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:02 AM (IST)
नंबरदार सरकार व जनता के बीच की कड़ी

संवाद सहयोगी, रादौर : हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन जिला प्रधान समय सिंह घिलौर ने कहा कि नंबरदार सरकार व जनता के बीच की कड़ी है। नंबरदार को ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिये। समाज में फैले भ्रष्टाचार व अपराध को खत्म करने में नंबरदार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। हर नंबरदार का कर्तव्य बनता है कि वह अपने गाव में होने वाली किसी भी किस्म की आपराधिक घटनाओं की जानकारी सरकार व प्रशासन को देकर अपना कर्तव्य निभाएं।

उन्होने कहा कि नंबरदार किसी लालच या दबाव में आकर गलत शिनाख्त न करे। नंबरदार दूसरे गाव के लोगों की शिनाख्त न करे और न ही दूसरे गाव के कार्यो में दखल अंदाजी न करे। उन्होने कहा कि नंबरदारों को इकट्ठा होकर अपनी समस्याओं व मागों को लेकर अपने विचार साझे करने चाहिये। जब तक नम्बरदार एक मंच पर इकट्ठा नहीं होगे तब तक उनका शोषण होता रहेगा।

जिला परिषद सदस्य व नंबरदार शिवकुमार संधाला ने कहा कि नम्बरदार भ्रष्टाचार को खत्म करने में अपना सहयोग करे। भ्रष्ट नंबरदारों की वजह से नम्बरदारों के मान सम्मान को ठेस पहुचती है और जनता में गलत संदेश जाता है। ऐसे नंबरदारों के विरुद्ध ठोस कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इस अवसर पर समय सिंह घिलौर, कुलदीप नंबरदार छोटाबास, डॉ. जगदीश चंद पालेवाला, वेदप्रकाश बकाना, रामनाथ पोटली, महिन्द्रसिंह नम्बरदार, शिवकुमार संधाला, ज्ञानसिंह पालेवाला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी