युवक से स्कूटी व मोबाइल छीना

बुधवार की शाम को गुमड़ गांव के समीप तीन अज्ञात युवकों ने गन्नौर की तरफ आ रहे एक स्कूटी सवार युवक को रुकवाकर उसकी स्कूटी व दो मोबाइल फोन छीन लिए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:35 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:22 AM (IST)
युवक से स्कूटी व मोबाइल छीना
युवक से स्कूटी व मोबाइल छीना

संस, गन्नौर : बुधवार की शाम को गुमड़ गांव के समीप तीन अज्ञात युवकों ने गन्नौर की तरफ आ रहे एक स्कूटी सवार युवक को रुकवाकर उसकी स्कूटी व दो मोबाइल फोन छीन लिए थे। पीड़ित युवक ने वारदात की सूचना पैदल गन्नौर आकर पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्जकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में गांव दातौली निवासी वेदप्रकाश ने बताया कि बुधवार को करीब चार बजे वह पुगथला गांव में अपनी रिश्तेदारी में किसी से मिलने गया था। उसके बाद देर शाम को जब अपने गांव दातौली जा रहा था तो गुमड़ गांव के समीप तीन युवकों ने उसे लिफ्ट देकर रुकवा लिया और रुकते ही उसकी स्कूटी व उसके पास से दो मोबाइल फोन छीन लिए और पैदल भाग जाने की धमकी दी। थाना प्रभारी बदन सिंह ने कहा कि पुलिस लुटेरों का पता लगाने में जुटी है। गोहाना में लूट की घटना में संलिप्त दो आरोपित गिरफ्तार

बरोदा थाना पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त आरोपित गांव सिकंदरपुर माजरा निवासी रविप्रकाश व उमेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गोहाना शहर निवासी कुनाल ने 22 मार्च को बरोदा थाना में शिकायत दी थी कि पानीपत-रोहतक हाईवे स्थित गांव माहरा के निकट एक ढाबे से हथियार के बल पर उमेश व रवि उसकी कार की चाबी छीन कर ले गए थे। थाना के अंतर्गत भैंसवान खुर्द चौकी के इंचार्ज अमित कुमार की टीम ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार, स्कार्पियो गाड़ी व छीनी गई कार की चाबी को भी बरामद कर लिया गया

chat bot
आपका साथी