राजनीति के काबिल नहीं है नेता प्रतिपक्ष : जयवीर

संवाद सहयोगी, खरखौदा (सोनीपत): विधायक व पूर्व सीपीएस जयवीर ¨सह ने कहा कि भाजपा ने सोची समझी साजिश के तहत करण ¨सह दलाल को एक वर्ष के लिए विधानसभा से निष्कासित करवाया है। भाजपा के इशारे पर अभय चौटाला ने हंगामा किया जिसके बाद स्पीकर ने करण ¨सह दलाल को तो एक वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया जबकि अभय चौटाला को भाजपा के इशारे पर चलने के कारण चेतावनी देकर रियायत देने का काम किया है। विधायक ने कहा कि गरीबों की आवाज उठाने वाले विधायकों को अभय चौटाला ने हमेशा दबाने का काम किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 06:05 PM (IST)
राजनीति के काबिल नहीं है नेता प्रतिपक्ष : जयवीर
राजनीति के काबिल नहीं है नेता प्रतिपक्ष : जयवीर

संवाद सहयोगी, खरखौदा (सोनीपत) : विधायक व पूर्व सीपीएस जयवीर ¨सह ने कहा कि भाजपा ने सोची समझी साजिश के तहत करण ¨सह दलाल को एक वर्ष के लिए विधानसभा से निष्कासित करवाया है। भाजपा के इशारे पर अभय चौटाला ने हंगामा किया जिसके बाद स्पीकर ने करण ¨सह दलाल को तो एक वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया जबकि अभय चौटाला को भाजपा के इशारे पर चलने के कारण चेतावनी देकर रियायत देने का काम किया है। विधायक ने कहा कि गरीबों की आवाज उठाने वाले विधायकों को अभय चौटाला ने हमेशा दबाने का काम किया है। ऐसे नेता अगर सत्ता में आ गए तो गरीबों का क्या होगा? उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजनीति के काबिल ही नहीं हैं। खरखौदा विधायक जयवीर ¨सह शुक्रवार को शहर के विश्राम गृह में संवाददाताओं से रूबरू हो रहे थे।

इस मौके पर जयवीर ¨सह ने कहा कि करण दलाल ने गरीब परिवारों की आवाज उठाई तो उन्होंने भाजपा का साथ दिया, इसी तरह से जब कांग्रेस सत्ता में थी तो दलितों के मामले में उसे भी इसी तरह से दबाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा का उन्हें पूरा सपोर्ट है, अंदर खाते दोनों दलों का गठबंधन है, इसी के कारण अभय चौटाला के लिए ¨नदा प्रस्ताव दिया है। विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि इस बारे में राज्यपाल के समक्ष भी मुद्दा रखेंगे और विस की वीडियों सार्वजनिक की जाए ताकि प्रदेश की जनता को पता चले कि अभय चौटाला का क्या रवैया रहता है। पिस्तौल होती तो गोली चला देने के बयान की जयवीर ने ¨नदा की और कहा कि जो नेता विस की मर्यादा का ध्यान नहीं रखते, गरीबों की आवाज उठाने वाले विधायक को दबाने का काम करते हैं। उन्होंने इस दौरान बसपा सुप्रीमो से भी पत्राचार कर सवाल पूछने की बात कही कि जनता की आवाज दबाने वालों के साथ कि आधार पर गठबंधन किया है। इस मौके पर जोगेंद्र दहिया, जोगेंद्र सिलाना, तेज ¨सह, अजीत, सुनील पूर्व जिला पार्षद, निक्का, रमेश दहिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी