त्योहार के सीजन में आफत बना अतिक्रमण और जाम

जागरण संवाददाता, सोनीपत त्योहारों के सीजन में शहर के सभी प्रमुख बाजार गुलजार हैं। इन दिनों में लोग काफी खरीदारी करते हैं। दुकानदार और आम लोग भी इन दिनों उत्साहित रहते हैं, लेकिन उनके उत्साह को प्रशासनिक अव्यवस्था ठंडा कर रही है। बाजार में हर समय लगने वाला जाम और अतिक्रमण के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बाजारों में अतिक्रमण के कारण गलियां सिकुड़ गई है, जिसके कारण राहगीरों को निकलने में भी परेशानी होती है, तो दूसरी ओर बाजारों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम के कारण लोगों का बाजार तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 05:31 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 05:31 PM (IST)
त्योहार के सीजन में आफत बना अतिक्रमण और जाम
त्योहार के सीजन में आफत बना अतिक्रमण और जाम

जागरण संवाददाता, सोनीपत : त्योहारों के सीजन में शहर के सभी प्रमुख बाजार गुलजार हैं। इन दिनों में लोग काफी खरीदारी करते हैं। दुकानदार और आम लोग भी इन दिनों उत्साहित रहते हैं, लेकिन उनके उत्साह को प्रशासनिक अव्यवस्था ठंडा कर रही है। बाजार में हर समय लगने वाला जाम और अतिक्रमण के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बाजारों में अतिक्रमण के कारण गलियां सिकुड़ गई है, जिसके कारण खरीदारों को निकलने में भी परेशानी होती है, तो दूसरी ओर बाजारों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम के कारण लोगों का बाजार तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है। बस अड्डा के पास स्थित क्लाथ मार्केट का तो बुरा हाल है। यहां दोनों तरफ आधी गली तक कब्जा है। महज इतनी ही जगह बची है कि मुश्किल से दोपहिया वाहन निकल सके। रही सही कसर उचित पार्किंग व्यवस्था न होने से पूरी हो जाती है। बाजार में खरीदारी करने आए लोग अपने वाहनों को जहां-तहां लगा देते हैं इससे रोड पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यही हाल कच्चे क्वार्टर का भी है। खरीदारी के लिए सुभाष चौक और कच्चे क्वार्टर मार्केट में सबसे अधिक लोग आते हैं और यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। पार्किंग न होने के कारण लोग अपने बड़े-छोटे वाहनों को सुभाष चौक के आसपास रोड के किनारे खड़ी कर देते हैं, जिससे यह रोड भी जाम हो जाता है। पहले से होनी चाहिए थी तैयारी

इस बात को अधिकारी भली-भांति जानते हैं कि नवरात्र से लेकर दीवाली तक शहर में लोगों की चहल-पहल दोगुनी हो जाती है। अभी नवरात्र में भी अतिक्रमण व पार्किंग व्यवस्था न होने से पूरा शहर जाम से जूझता रहा। अब दीवाली को लेकर बाजार में चहल-पहल ज्यादा ही है। ऐसे में जाम की समस्या विकराल हो सकती है। इसलिए प्रशासनिक अधिकारियों को इस संज्ञान में लेकर उचित प्रबंध करने चाहिए। विशेष रूप से शाम के समय अतिक्रमण और गलत पार्किंग के कारण शहर के सभी प्रमुख बाजारों से पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। शहर में आते ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था, मगर अभी इसमें पूरी तरह सफलता नहीं मिली है। क्लाथ मार्केट के पास पार्किंग का निर्माण चल रहा है, जिसके तैयार होने के बाद कुछ राहत जरूर मिलेगी। इसके अलावा कच्चे क्वार्टर, सुभाष चौक आदि जगहों पर भी वाहनों को सही जगह पार्क कराने और ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को कहा गया है।

विनय ¨सह, उपायुक्त, सोनीपत

chat bot
आपका साथी