सहरावत खाप ने शादियों में मृत्यु भोज पर लगाई पाबंदी

गांव जागसी में रविवार को सहरावत खाप के लोगों ने पंचायत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 05:54 PM (IST)
सहरावत खाप ने शादियों में मृत्यु भोज पर लगाई पाबंदी
सहरावत खाप ने शादियों में मृत्यु भोज पर लगाई पाबंदी

जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत) : गांव जागसी में रविवार को सहरावत खाप के लोगों ने पंचायत की। पंचायत में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई और उसके बाद शादियों में फिजूल खर्च व मृत्यु भोज पर पाबंदी लगाई गई। पंचायत में पहुंचे लोगों ने संकल्प लिया कि सहरावत गोत्र के लोग अपने बच्चों को कम से कम बारहवीं कक्षा तक जरूर पढ़ाएंगे। लोगों को जागरूक करने के लिए कमेटी भी गठित की गई।

पंचायत की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सतबीर सिंह सहरावत ने की। सतबीर सिंह ने कहा कि सहरावत गोत्र के लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाएं। लड़कों व लड़कियों को कम से कम बारहवीं कक्षा तक जरूर पढ़ाया जाए। पंचायत में पहुंचे लोगों ने सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की। इसके बाद लोगों ने फैसला लिया कि सहरावत गोत्र का जो व्यक्ति कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त मिला, उसका किसी मामले में साथ नहीं दिया जाएगा। पंचायत में शादियों में फिजूल खर्च करने, तेज आवाज में संगीत बजाने, मृत्यु भोज व शादियों व खुशी के किसी दूसरे अवसर पर हर्ष फायरिग करने पर पाबंदी लगाई गई। लोगों को जागरूक करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में डॉ. रामनिवास सहरावत, वेद सिंह, राम कुमार, विरेंद्र सिंह, सुभाष, सतबीर, समुंद्र सिंह, राजबीर सिंह व सतबीर सिंह को शामिल किया गया। कमेटी के लोग गांव-गांव जाकर लोगों को सामाजिक बुराइयों को छोड़ने के लिए जागरूक करेंगे।

chat bot
आपका साथी