आढ़तियों ने की हड़ताल खत्म, आज से खुलेगी अनाजमंडी

प्रदेश सरकार द्वारा मार्केट फीस और हरियाणा रूरल डेवलपमेंट फंड (एचआरडीएफ) को घटाने से जिलेभर के आढ़तियों ने राहत की सांस ली। आढ़तियों ने सरकार के फैसला का स्वागत करते हुए 18 सितंबर से चल रही हड़ताल को खत्म कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:13 AM (IST)
आढ़तियों ने की हड़ताल खत्म, आज से खुलेगी अनाजमंडी
आढ़तियों ने की हड़ताल खत्म, आज से खुलेगी अनाजमंडी

जागरण टीम, सोनीपत : प्रदेश सरकार द्वारा मार्केट फीस और हरियाणा रूरल डेवलपमेंट फंड (एचआरडीएफ) को घटाने से जिलेभर के आढ़तियों ने राहत की सांस ली। आढ़तियों ने सरकार के फैसला का स्वागत करते हुए 18 सितंबर से चल रही हड़ताल को खत्म कर दिया। बुधवार से आढ़ती अनाजमंडी को खोलकर फसलों की खरीद भी करेंगे। आढ़तियों द्वारा हड़ताल खत्म किए जाने पर प्रशासन ने राहत महसूस की।

सोनीपत अनाजमंडी एसोसिएशन के प्रधान पवन गोयल, गोहाना पक्का आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप खाणिजौ, गन्नौर फूड ग्रेन एसोसिएशन के प्रधान सुरेश जैन और खरखौदा मंडी के प्रधान नरेश दहिया ने कहा कि आढ़ती दोनों ही फसलों की खरीद करेंगे। प्रदेश सरकार ने मार्केट फीस और एचआरडीएफ को चार प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। किसानों और आढ़तियों को फायदा होगा।

- डॉ. प्रदीप खाणिजौ, प्रधान, गोहाना पक्का आढ़ती एसोसिएशन

किसान की फसल का भुगतान किस प्रकार करना है। इस पर आढ़ती और किसान की सहमति होना जरूरी है। सरकार ने भुगतान को लेकर आश्वासन दिया है। इससे किसानों व आढ़तियों में तालमेल बना रहेगा।

-रोहताश लठवाल, आढ़ती, गोहाना सरकार ने मार्केट फीस व एचआरडीएफ कम करने का निर्णय लिया है। फसलों के भुगतान को लेकर भी बीच का रास्ता निकाला गया है। सरकार के इस फैसले का वे स्वागत करते हैं।

- पंडित आजाद मदीना, आढ़ती, गोहाना।

अनाजमंडियों में मार्केट फीस और एचआरडीएफ चार प्रतिशत और बाहर शून्य था। इससे अनाजमंडी में खरीदार किसी भी परिस्थिति में नहीं आ सकते थे। इसी का विरोध था। अब सरकार ने इसे घटाकर एक प्रतिशत कर दिया है। सरकार का यह फैसला सही है।

- संजय वर्मा, चेयरमैन, आढ़ती एसोसिएशन, सोनीपत

chat bot
आपका साथी