राशन में खराब गेहूं देने पर लोगों ने किया हंगामा

जाटी कलां गांव में शनिवार को जरूरतमंद लोगों को खराब गेहूं का वितरण किया गया इस पर उपभोक्ताओं ने हंगामा कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 05:18 PM (IST)
राशन में खराब गेहूं देने पर लोगों ने किया हंगामा
राशन में खराब गेहूं देने पर लोगों ने किया हंगामा

संवाद सहयोगी, राई : जाटी कलां गांव में शनिवार को जरूरतमंद लोगों को खराब गेहूं का वितरण किया गया, इस पर उपभोक्ताओं ने हंगामा कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि पशुओं को खिलाया जाने वाला गेहूं उपभोक्ताओं को बांटा जा रहा है।

शनिवार को गांव के ग्रामीण जब सरकारी राशन की दुकान पर राशन लेने पहुंचे तो डीलर ने उनको जो गेहूं दिया वह खराब था। इस पर उपभोक्ताओं ने डीलर को खरी-खोटी सुनाई। डीलर ने लोगों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन लोगों ने हंगामा कर दिया। उपभोक्ताओं की मांग है कि घटिया किस्म के गेहूं के वितरण पर तुरंत रोक लगाई जाए और बांटे जा चुके गेहूं को बदला जाए। राजपाल, कर्मबीर, ललिता और प्रोमिला ने बताया कि राशन में जो गेहूं मिला है वह खाने लायक नहीं है। गेहूं को बदलकर अच्छी गुणवत्ता वाला अनाज मिलना चाहिए। राशन डीलर रविद्र ने बताया कि इस बार गेहूं वाकई में खराब आया है। कई लोगों की शिकायत भी आई व कई लोगों ने गेहूं लेने से भी मना कर दिया। गेहूं बदलवाने को लेकर उच्चाधिकारियों को शिकायत कर रखी है।

chat bot
आपका साथी