कैडेट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए 19 पहलवानों का हुआ चयन

- सितंबर माह में पहलवान दिखाएंगे दमखम जागरण संवाददाता, सोनीपत : ग्रीस में 5 से 10 सितंबर तक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 08:28 PM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 08:28 PM (IST)
कैडेट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए 19 पहलवानों का हुआ चयन
कैडेट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए 19 पहलवानों का हुआ चयन

- सितंबर माह में पहलवान दिखाएंगे दमखम

जागरण संवाददाता, सोनीपत :

ग्रीस में 5 से 10 सितंबर तक होने वाली कैडेट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए बृहस्पतिवार को पुरूष पहलवानों का चयन चौहान जोशी स्थित साई सेंटर में किया गया। इसमें फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन में कुल 19 पहलवानों का चयन किया गया है। चैंपियनशिप में भारत समेत 60 देशों के पहलवान भाग लेंगे। फाइनल चयन ट्रायल में फ्री स्टाइल चैंपियनशिप के लिए नौ पहलवानों व ग्रीको रोमन के लिए 10 पहलवानों का चयन किया गया है। कुश्ती महासंघ के अधिकारी ने बताया कि चयनित पहलवानों के वीजा के लिए अप्लाई किया जाएगा। उसके बाद सितंबर माह में उन्हें चैंपियनशिप के लिए ग्रीस रवाना किया जाएगा।

--

42 किग्रा भार वर्ग में नहीं मिला पहलवान

कैडेट विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में चयन के दौरान फ्री स्टाइल के 42 किग्रा भार वर्ग में कोई पहलवान नहीं मिला। इसकी वजह से 42 किग्रा भार वर्ग को रिक्त छोड़ दिया गया है। इसलिए फ्री स्टाइल में 10 के बजाय नौ पहलवानों का ही चयन हो पाया है। प्रतियोगिता के फ्री स्टाइल में 42 किग्रा भार वर्ग में अब भारत की दावेदारी नहीं होगी।

-----

फ्री स्टाइल में चयनित पहलवान

नाम भार वर्ग

सौरभ 46

अजय 50

हिमांशु 54

राहुल 58

रोहित 63

विशाल 69

प्रवीन 76

संदीप 85

आकाश 100

------

ग्रीको रोमन में चयनित पहलवान

नाम भार वर्ग

अरसद 42

नाथा पंवार 46

योगेश 50

बप्पू 54

सोनू 58

हनीपाल 63

आशु 69

दीपक 76

नीरज 85

आवेश 100

---

कैडेट विश्व कुश्ती चैंपियनशिन के लिए पुरूष पहलवानों का चयन साई सेंटर में किया गया। इसमें 19 पहलवानों का चयन किया गया है। फ्री स्टाइल में 42 किग्रा भार वर्ग का पहलवान न होने की वजह उसे रिक्त छोड़ दिया गया। महिलाओं के लिए शुक्रवार को लखनऊ साई में फाइनल ट्रायल होगा।

विनोद तोमर, सहायक सचिव, भारतीय कुश्ती महासंघ

chat bot
आपका साथी