कृषि मेला लगाकर किसानों को जागरूक करेगा विभाग

कृषि विभा की ओर से किसानों को योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित करने के लिए लगाया जाएगा कृषि मेंला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 04:45 PM (IST)
कृषि मेला लगाकर किसानों को जागरूक करेगा विभाग
कृषि मेला लगाकर किसानों को जागरूक करेगा विभाग

जागरण संवाददाता, सोनीपत:

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से 8 फरवरी को गांव जगदीशपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा। कृषि विभाग द्वारा यह मेला पशुपालन, मछली पालन व बागवानी विभाग के सहयोग से आत्मा स्कीम के तहत लगाया जाएगा। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी किसानों को अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के अलावा विभागीय योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे। साथ ही कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी से उन्हें इनके प्रयोग के प्रति प्रेरित किया जाएगा।

जिले में करीब 1 लाख 39 हजार किसान परिवार कृषि से संबंधित हैं। इन किसानों की ओर से हर वर्ष रबी व खरीफ की फसल की रोपाई-बिजाई की जाती है। इसके अलावा कुछ किसान मछली पालन के साथ बागवानी खेती भी करते हैं। इन किसानों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार व संबंधित विभागों की ओर से विभिन्न योजनाओं को लागू किया है। इसके अलावा कुछ किसान फसलों के अवशेष खेतों में ही जलाते हैं। विभाग लगातार इस पर पाबंदी लगाने के अलावा योजनाओं का लाभ देने के लिए किसानों को प्रेरित करते हैं। इसके बावजूद किसानों को योजनाओं की पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाती है। इसी के मद्देनजर अब कृषि विभाग ने गांव जगदीशपुर में कृषि मेला लगाने का निर्णय लिया है। इसमें सभी विभाग अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर किसानों को योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे। इसके अलावा खाद, बीज व कीटनाशक के प्रयोग की भी किसानों को जानकारी देंगे। वहीं, कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगा फसल प्रबंधन के प्रति प्रेरित करेंगे। सरकार व विभाग का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुनी करना है। इसी को तहत किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की हैं। इन्हीं योजनाओं की जानकारी देने और फसल प्रबंधन के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि मेला आयोजित किया जा रहा है। किसानों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

-डॉ. अनिल सहरावत, कृषि उपनिदेशक, सोनीपत।

chat bot
आपका साथी