खांडा में मनाया जाएगा निर्मोही अखाड़े का 500वां स्थापना दिवस

वि खरखौदा निर्मोही अखाड़े के सलाहकार और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी डा. राजसिह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jun 2022 07:21 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jun 2022 07:21 PM (IST)
खांडा में मनाया जाएगा निर्मोही अखाड़े का 500वां स्थापना दिवस
खांडा में मनाया जाएगा निर्मोही अखाड़े का 500वां स्थापना दिवस

वि, खरखौदा : निर्मोही अखाड़े के सलाहकार और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी डा. राजसिंह ने प्रस्ताव रखा कि निर्मोही अखाड़े की स्थापना के 500 वर्ष पूरे होने पर एक वर्ष तक देशभर में निर्मोही अखाड़े के सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और मुख्य कार्यक्रम नवंबर, 2023 में हरियाणा के गांव खांडा गांव में निर्मोही अखाड़ा मठ में आयोजित किया जाए। निर्मोही अखाड़े का यह मठ इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है और वीर बंदा बैरागी का प्रथम सैनिक मुख्यालय रहा है।

झांसी की रानी की समाधि, ग्वालियर में निर्मोही अखाड़े की गवर्निंग बाडी की बैठक में रखे गए इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया और निर्णय हुआ कि खांडा हरियाणा में होने वाले कार्यक्रम में निर्मोही अखाड़े के लाखों श्रद्धालु भाग लेंगे और देशभर से हजारों हजारों संत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। डा. राजसिंह का कहना है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व हरियाणा मुख्यमंत्री के साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरा महत्वपूर्ण निर्णय यह हुआ कि निर्मोही अखाड़ा अब जनकल्याण के कार्य करेगा जिसकी शुरुआत हरियाणा से की जाएगी और इसकी पूरी रूपरेखा वह खुद तैयार करेंगे। इसके साथ ही तीसरा फैसला यह लिया गया कि अयोध्या में निर्मोही अखाड़ा एक भव्य भवन का निर्माण करेगा, जिसमें प्रतिदिन एक हजार रामभक्त ठहर सकेंगे। इन श्रद्धालुओं के राम मंदिर में पूजा की भी व्यवस्था की जाएगी। इस बैठक के दौरान प्रबंधक मंडल ने साध्वी कमल वैष्णव द्वारा लिखी गई रामलला की आरती को अयोध्या राम मंदिर में गाने के लिए स्वीकृति दी।

chat bot
आपका साथी