बिजाई से पहले मिट्टी-पानी की जांच जरूर करवाएं

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आत्मा योजना के तहत गांव राणा खेड़ी ओर गंगाना में अनुसूचित जाति के किसानों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। विभाग के खंड मुंडलाना के सहायक तकनीकी प्रबंधक मुकेश कुमार ने किसानों को रबी की फसलों की बिजाई से पहले खेत की मिट्टी और पानी की जांच करवाने की सलाह दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 04:52 PM (IST)
बिजाई से पहले मिट्टी-पानी की जांच जरूर करवाएं
बिजाई से पहले मिट्टी-पानी की जांच जरूर करवाएं

जासं, गोहाना: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आत्मा योजना के तहत गांव राणा खेड़ी और गंगाना में अनुसूचित जाति के किसानों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। विभाग के खंड मुंडलाना के सहायक तकनीकी प्रबंधक मुकेश कुमार ने किसानों को रबी की फसलों की बिजाई से पहले खेत की मिट्टी और पानी की जांच करवाने की सलाह दी। मुकेश कुमार ने कहा कि फसलों की बिजाई से पहले खेत की मिट्टी की जांच करवाने से यह पता चल जाता है कि किन आवश्यक पोषक तत्वों की जरूरत है। उसके बाद किसान जरूरत के हिसाब से ही खेत में खाद डालकर फसलों की अच्छी पैदावार ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि पानी की जांच से पता चल जाता है कि संबंधित फसल के लिए वह कितना उपयोगी है। सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रवीन ने रबी की फसलों की बिजाई से पहले बीजोपचार करवाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को 50 फीसद अनुदान पर स्प्रे की टंकी भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर सरपंच अवतार, भूपेंद्र, सुभाष, जगबीर और राजेंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी