शिविर में की 659 बच्चों की आंखों की जांच

वेलकम फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा नेत्र शक्ति प्रोजेक्ट के तहत बृहस्पतिवार को गांव बुटाना स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में मुफ्त नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। शिविर में 659 बच्चों की आंखों की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ जनचेतना मंच के संस्थापक डॉ. सीडी शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 05:26 PM (IST)
शिविर में की 659 बच्चों की आंखों की जांच
शिविर में की 659 बच्चों की आंखों की जांच

जासं, गोहाना : वेलकम फाउंडेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा नेत्र शक्ति प्रोजेक्ट के तहत बृहस्पतिवार को गांव बुटाना स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में मुफ्त नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। शिविर में 659 बच्चों की आंखों की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ जनचेतना मंच के संस्थापक डॉ. सीडी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया।

सोसायटी द्वारा नेत्र शक्ति प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। संयोजक जगमहेंद्र खंदराई के अनुसार इस प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में मुफ्त शिविर आयोजित करके पांच हजार बच्चों के नेत्रों की जांच की जाएगी। इसी के तहत गांव बुटाना स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में शिविर आयोजित किया। शिविर दो चरणों में संपन्न हुआ। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार और डॉ. भीम ¨सह ने अपनी सेवाएं दी। मार्गदर्शन सोसायटी के संस्थापक केसी शर्मा का रहा। शिविर के संयोजन में अशोक गुलिया, राकेश भनवाला, विष्णु शर्मा, सोहन राइका, रवि सैनी, नवीन दलाल, प्रदीप भारद्वाज, रघुवीर ¨सह, रामकिशन, पंकज और सुरेंद्र कुमार का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी