गोहाना अंत्योदय सरल केंद्र में स्टेशनरी खत्म, लोग परेशान

सोनीपत रोड स्थित लघु सचिवालय में तहसील और एसडीएम कार्यालय बने हुए हैं। यहीं पर अंत्योदय सरल केंद्र भी बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 03:44 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 04:19 PM (IST)
गोहाना अंत्योदय सरल केंद्र में स्टेशनरी खत्म, लोग परेशान
गोहाना अंत्योदय सरल केंद्र में स्टेशनरी खत्म, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, गोहाना : सोनीपत रोड स्थित लघु सचिवालय में तहसील और एसडीएम कार्यालय बने हुए हैं। यहीं पर अंत्योदय सरल केंद्र भी बना हुआ है। सरल केंद्र में पिछले सप्ताह से स्टेशनरी खत्म है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कागज खत्म होने से फर्द, टोकन, नकल आदि के कार्य बंद हैं। सरल केंद्र में काम कराने आए लोग स्टेशनरी नहीं होने की बात सुनकर वापस चले जाते हैं। लोगों ने केंद्र में स्टेशनरी भेजने की मांग की और प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया।

सरल केंद्र में काम कराने आए रामरुप मदीना, सुरेंद्र धनाना, राजेश धनाना, जसबीर गंगाणा आदि ने कहा कि अंत्योदय सरल केंद्र पर विभिन्न कार्यों को लेकर प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं। अपनी जमीन की फर्द निकलवानी थी, लेकिन सरल केंद्र पर ए-र्थी कागज नहीं होने की बात बोल कर वापस भेज देते हैं। पिछले सात दिन से रोज चक्कर लगा रहे हैं। सरल केंद्र पर पूरा दिन इंतजार करने के बाद खाली हाथ घर वापस जाना पड़ता है। इससे घर के दूसरे कार्य भी बाधित होते हैं। लोगों ने कहा कि काम कराने के लिए कागज अपने साथ लाने पड़ते हैं। उसके बाद काम पूरे किए जा रहे हैं। 11 जनवरी को कागज और अन्य स्टेशनरी खत्म चुकी थी। इसके बाद से सरल केंद्र में स्टेशनरी नहीं पहुंची है। गोहाना सरल केंद्र पर जिला मुख्यालय से स्टेशनरी आती है। स्टेशनरी दिए जाने के लिए जिला मुख्यालय को लिखा गया है। स्टेशनरी के लिए बार-बार जिला मुख्यालय से संपर्क कर रहे हैं। जैसे ही स्टेशनरी आएगी, काम सुचारु ढंग से शुरू हो जाएगा।

- आशीष, एसडीएम, गोहाना

chat bot
आपका साथी