राठधाना रोड पर आमने-सामने भिड़ी दो कार, सात गंभीर

जागरण संवाददाता, सोनीपत : राठधाना रोड पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में सात लोग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 08:16 PM (IST)
राठधाना रोड पर आमने-सामने भिड़ी दो कार, सात गंभीर
राठधाना रोड पर आमने-सामने भिड़ी दो कार, सात गंभीर

जागरण संवाददाता, सोनीपत :

राठधाना रोड पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों की मदद से पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए सभी को खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

गांव लहराड़ा निवासी प्रीतम (35) अपनी पत्नी पूनम (30) व भाई भारत के साथ अपनी स्विफ्ट कार से साफियादबाद स्थित अपनी ससुराल गया हुआ था। रविवार शाम को वह ससुराल से लौट रहा था। लौटने के दौरान उनके जानकार मंजू व कमलेश लिफ्ट लेकर कार में बैठी थी। दूसरी ओर, बैंयापुर निवासी अमित (23) व परमजीत (23) अपनी सेंट्रो कार में सवार होकर राठधाना की ओर जा रहे थे। ओपी ¨जदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पास दोनों कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे दोनों कारों में सवार सातों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत के चलते सभी को खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी की हालत गंभीर बनी हुई हैं।

chat bot
आपका साथी