तीसरी आंख की जद में होगा शहर

जागरण संवाददाता, गोहाना: नगर परिषद शहर की सुरक्षा की दृष्टि से सभी एंट्री प्वाइंटों और मुख्य चौराहों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 05:52 PM (IST)
तीसरी आंख की जद में होगा शहर
तीसरी आंख की जद में होगा शहर

जागरण संवाददाता, गोहाना: नगर परिषद शहर की सुरक्षा की दृष्टि से सभी एंट्री प्वाइंटों और मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी लगवाएगा, जिनमें वाहनों की नंबर प्लेट को कैच करने की क्षमता होगी। इससे पता चल सकेगा कि कौनसा वाहन किस तरफ से आया है और शहर से होते हुए किस मार्ग से गया है। योजना को सिरे चढ़ाने के लिए एक्सपर्ट को बुला कर राय भी ली जा रही है। नप ने सीवीटीवी लगाने पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।

शहर की सुरक्षा की दृष्टि से योजना तैयार की है। एंट्री प्वाइंट उन स्थानों को माना जाएगा जहां से नप की हद शुरू होती है। एंट्री प्वाइंटों पर वायरलेस सिस्टम पर आधारित कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें केबल बिछाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

पुलिस अधिकारियों की ली जाएगी राय

नप शहर में कैमरे लगाने से पहले पुलिस महकमे के अधिकारियों की राय भी लेगी। अधिकारियों से जाना जाएगा कि किन स्थानों पर कैमरे लगाना अधिक फायदेमंद रहेगा। पुलिस अधिकारी जिस प्वाइंट को बताएंगे वहां भी कैमरे लगेंगे। कैमरे लगने से पुलिस को शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले को पकड़ने में सहायता मिल सकेगी।

बनेगा कंट्रोल रूम

शहर में जगह-जगह कैमरे लगा कर उनके संचालन के लिए कंट्रोल रूम भी बनाएं जाएंगे। कंट्रोल रूम के संचालन में पुलिस का सहयोग भी लिया जाएगा। योजना के अनुसार रूम में एक पुलिसकर्मी की भी ड्यूटी लगेगी, जो अपने अधिकारियों के संपर्क में रहेगा। अगर कोई अपराधी शहर में प्रवेश करता है उसे पकड़ने में आसानी रहेगी।

यहां लगेंगे कैमरे

शहर में आने वाले सोनीपत रोड, खानपुर रोड, पानीपत रोड, रोहतक रोड, जींद रोड, बरोदा रोड व महम रोड के एंट्री प्वाइंट पर कैमरे लगेंगे। इसके साथ में शहर के अंदर मुख्य चौराहों पर भी कैमरे लगेंगे।

.....

शहर के लोगों की सुरक्षा व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर के एंट्री प्वाइंटों व मुख्य चौराहों पर सीसीटीवीलगेंगे। इस योजना पर नप लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सरकार ने भी जल्द से जल्द कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं। एक्सपर्ट को बुला कर उनसे राय ली जा रही है कि कौन से कैमरे कहां-कहां लगाने ठीक रहेंगे।

रजनी विरमानी, चेयरपर्सन नगर परिषद।

chat bot
आपका साथी