नूतन विक्रम संवत पर कई स्कूलों में शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ

संवाद सहयोगी, गोहाना : नूतन विक्रम संवत एवं ¨हदू नववर्ष के उपलक्ष्य में कई स्कूलों में हवन यज्ञ करवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 06:38 PM (IST)
नूतन विक्रम संवत पर कई स्कूलों में शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ
नूतन विक्रम संवत पर कई स्कूलों में शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ

संवाद सहयोगी, गोहाना : नूतन विक्रम संवत एवं ¨हदू नववर्ष के उपलक्ष्य में कई स्कूलों में हवन यज्ञ करवाए गए। शिक्षकों व विद्यार्थियों ने हवन में आहूति डालते हुए नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ भी किया। अतिथियों व शिक्षकों ने नव वर्ष का महत्व भी बताया।

सोनीपत मार्ग स्थित ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल में नव संवत्सर पर हवन यज्ञ करवाया गया। स्कूल के निदेशक अनिल मलिक ने मुख्य यजमान के रूप में आहूति डाली। उन्होंने कहा कि ¨हदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की प्रतिपदा को नववर्ष का प्रारंभ होता है। यह नववर्ष देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या ज्योत्स्ना श्रीवास्तव ने की।

शहर में गुढ़ा रोड स्थित गीता विद्या मंदिर स्कूल में भी नववर्ष पर हवन यज्ञ के साथ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सरस्वती व दुर्गा माता की पूजा भी की गई। हवन यज्ञ में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार मित्तल, उपाध्यक्ष परमानंद लोहिया, प्रबंधक सुरेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष विनोद, डॉ. अनिल सैनी, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. सत्यनारायण, मंजू, मनोज झा, अमरनाथ यति आदि ने विद्यार्थियों के साथ आहुति डाली। अध्यक्षता प्राचार्या कृष्णा दहिया ने की। अमरनाथ यति ने कहा कि नव संवत का आरंभ मंगलवार से हुआ है, जिसे पंचांग के अनुसार भारतीय संस्कृति में धूमधाम से मनाया गया। नव संवत के साथ अपने पौराणिक कथाएं भी जुड़ी हुई हैं। आज ही के दिन पृथ्वी पर श्रीराम का पदार्पण एवं हमारा अस्तित्व मनु की संतान के रूप में आज ही के दिन माना जाता है।

शहर में पटेल बस्ती स्थित सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में भी नूतन विक्रमी संवत के अवसर पर हवन यज्ञ करवाया गया। इसी के साथ स्कूल में अध्यापन कार्य का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर समाजसेवी विनोद जैन मुख्य अतिथि रहे। यजमान के रूप में नर्सरी कक्षा में सर्वप्रथम प्रवेश लेने वाली बालिका महक के पिता दिनेश कुमार व उनकी पत्नी मोनिका रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य शशिकांत गोयल ने की। इस मौके पर मनीषा आर्य, सुमन स्वामी, मीना मलिक, रचना ¨सगला, सरिता, बबीता जाले व अनीता गिरधर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी