काजल व रीना के सिर सजा मिस फ्रेशर का ताज

जासं, सोनीपत: जीवीएम ग‌र्ल्स कॉलेज में आयोजित फ्रेशर पार्टी के दौरान बीसीए में काजल और बीबीए में रीन

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 07:05 PM (IST)
काजल व रीना के सिर सजा मिस फ्रेशर का ताज

जासं, सोनीपत: जीवीएम ग‌र्ल्स कॉलेज में आयोजित फ्रेशर पार्टी के दौरान बीसीए में काजल और बीबीए में रीना को मिस-फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ज्योति जुनेजा ने विजेताओं को ताज पहनाकर सुशोभित किया। 4-जी एंड ग्लोरी थीम पर शनिवार को जीवीएम के बायोटेक्नोलोजी, होम साइंस व बीबीए और बीसीए की संयुक्त फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ज्योति जुनेजा ने दीप प्रज्वलित करके किया। मिस फ्रेशर बायोटेक्नोलोजी का ताज कनिका के सिर पर, मिस फ्रेशर होम साइंस का ताज तमन्ना तथा मिस फ्रैशर बीबीए का ताज रीना और मिस फ्रैशर बीसीए का ताज काजल के सिर पर सजा।

chat bot
आपका साथी