बैंकों में लटके ताले, करोड़ों का लेन-देन प्रभावित

जागरण संवाददाता, सोनीपत: यूनाईटिड फोरम बैंक यूनियंस के आह्वान पर शुक्रवार को यहां के बैंकों में क

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 07:53 PM (IST)
बैंकों में लटके ताले, करोड़ों का लेन-देन प्रभावित

जागरण संवाददाता, सोनीपत:

यूनाईटिड फोरम बैंक यूनियंस के आह्वान पर शुक्रवार को यहां के बैंकों में कार्यरत अधिकारी तथा कर्मचारी हड़ताल पर रहे। हड़ताली कर्मचारियों ने माडल टाउन स्थित स्टेट बैंक आफ पटियाला के सामने एकत्रित हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करने के साथ-साथ प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन का नेतृत्व हरियाणा बैंक एम्पलाइज फैडरेशन के प्रांतीय चेयरमैन एनपी मुंजाल ने किया।

शुक्रवार को जिले भर के सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने हड़ताल रखी। कर्मचारी सुबह के समय ही माडल टाउन स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला ब्रांच के आगे इकट्ठे हो गए थे। जहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। बता दें कि पहले इस हड़ताल में सरकारी और निजि दोनों तरह के बैंकों के शामिल होने की संभावना थी, लेकिन शुक्रवार को हड़ताल के दौरान निजी बैंक पूरी तरह से खुले रहे। हड़ताल के चलते जिले भर में लगभग 300 करोड़ रुपए लेनदेन प्रभावित हुआ। हड़ताल के चलते लगभग सभी सरकारी बैंक बंद रखे गए। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बैंकों के एटीएम में भी पैसे खत्म होने के चलते लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी।

मुंजाल ने कहा कि वह स्टेट सैक्टर के पांच बैंक स्टेट बैंक आफ पटियाला, स्टेट बैंक आफ बीकानेर व जयपुर, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद तथा स्टेट बैंक आफ त्रावणकौर के स्टेट बैंक आफ इंडिया में विलय का प्रबल विरोध करते हैं। सरकार की असली मंशा विलय के बाद बहुत सी शाखाओं को बंद करने की है। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीयकृत बैंका का विलय करने का भी विरोध करते हैं, क्योंकि सरकार चाहती है कि सरकारी बैंकों की संख्या कम करके 5-6 तक रखी जाए और उनको अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप दिया जाए।

chat bot
आपका साथी