प्रशासन देगा तालाबों को पुनर्जीवित करने में पूरा सहयोग

संवाद सहयोगी, खरखौदा : गांव तुर्कपुर के तालाब में स्वच्छ पानी पहुंचाने की मांग को लेकर सरपंच जगबी

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 01:02 AM (IST)
प्रशासन देगा तालाबों को पुनर्जीवित करने में पूरा सहयोग

संवाद सहयोगी, खरखौदा : गांव तुर्कपुर के तालाब में स्वच्छ पानी पहुंचाने की मांग को लेकर सरपंच जगबीर एसडीएम राजीव अहलावत से मिले। एसडीएम ने तालाबों को पुनर्जीवित करने में प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। एसडीएम ने दैनिक जागरण की मुहिम की सराहना की और कहा कि प्रशासन की ओर से गांव के तालाब में पानी पहुंचाने में पूरा साथ दिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को सरपंच गांव तुर्कपुर के देव वाले सूखे तालाब में पानी पहुंचाने की मांग को लेकर एसडीएम से मिले। उन्होंने कहा कि वह तलाश तालाबों की मुहिम का हिस्सा बनकर सूखे तालाब में पानी लाने के लिए प्रयासरत हैं। इसमें प्रशासन का सहयोग चाहिए।एसडीएम राजीव ने कहा कि निस्संदेह दैनिक जागरण का यह बेहतर कदम है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए पंचायतों को भी बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अन्य पंचायतें भी इस ओर अपने कदम बढ़ाती हैं तो उन्हें प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। तालाब जहां ग्रामीणों की पानी की जरूरतों को पूरा करते हैं,वहीं भूजल में सुधार लाने में भी इनका बड़ा महत्व है।

एसडीएम ने सरपंच को आश्वासन देने के साथ ही कहा कि अगले सप्ताह वह खुद तालाब का निरीक्षण करेंगे। पंचायत प्रस्ताव पास करके उन्हें दे ,ताकि तालाब में पानी पहुंचाने की कार्रवाई शुरू हो सके।

chat bot
आपका साथी