मानव बने हनुमान और हनी बने शिव

जागरण संवाददाता,सोनीपत: रघुबीर दल के सदस्यों द्वारा रविवार को ढोल- नगाड़ों के साथ शहर भर में शोभाय

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 06:27 PM (IST)
मानव बने हनुमान और हनी बने शिव

जागरण संवाददाता,सोनीपत: रघुबीर दल के सदस्यों द्वारा रविवार को ढोल- नगाड़ों के साथ शहर भर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा आठ मरला से शुरू होकर कच्चा क्वार्टर स्थित दुर्गा मंदिर इसके बाद शहर के विभिन्न मंदरों से होती हुई गीता भवन मंदिर मॉडल टाउन में पहुंची। यहां पर हनुमान के रूप में मानव जेतली और शिव के स्वरूप में हनी चावला आकर्षण का केंद्र बने। हनुमान और शिव भेष में यह दोनों 21 दिन तक मंदिर में ही बैठेंगे। उन्होंने 40 दिन का संकल्प लिया है इसमें से पहले के 18 दिन घर पर उसके बाद 21 दिन तक मंदिर में ही रहेंगे।

मंदिर में सुबह शाम रामायण पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान यह दोनों पूजा पाठ करेंगे और एक वक्त सात्विक भोजन ग्रहण करेंगे। इस यात्रा के दौरान धीरज, सुरेंद्र, सतपाल, वरूण आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी