टयूबवेल ठीक कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सोनीपत : गांव की महिलाओं ने गांव में पेयजल सप्लाई के लिए लगाए गए टयूबवेल को

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 06:52 PM (IST)
टयूबवेल ठीक कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सोनीपत :

गांव की महिलाओं ने गांव में पेयजल सप्लाई के लिए लगाए गए टयूबवेल को ठीक करवाने की मांग को लेकर निवर्तमान जिला पार्षद संजय बड़वासनियां के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला उपायुक्त से मुलाकात की। वह जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। वह जल्द से जल्द समाधान की मांग की।

महिलाओं को नेतृत्व कर रहे संजय बड़वासनियां ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग का कार्यालय बदले जाने से सोनीपत के आसपास के कई गांवों को पेयजल संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। छोटी-छोटी समस्याओं के लिए गोहाना जाना पड़ा है, इतनी दूर जाने के बाद भी अधिकारी नहीं मिलते अगर मिल जाते है, तो आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। माहरा गांव में भी पिछले कई दिनों से जनस्वास्थ्य विभाग का टयूबवेल खराब पड़ा है। जिसके चलते पानी को लेकर महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्या उठानी पड़ रही है। समस्या के समाधान के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर मूíत, सुमित्रा, बाला, बिमला, कमलेश, कांता समेत अन्य महिलाएं मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी