खो-खो में पदक विजेता बिंदु हुई सम्मानित

जागरण संवाददाता, खानपुर कला: गाव सरगथल की बिंदु ने हरियाणा की टीम में खेलते हुए राष्ट्रीय स्कूली ख

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 04:21 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 04:21 PM (IST)
खो-खो में पदक विजेता बिंदु हुई सम्मानित

जागरण संवाददाता, खानपुर कला:

गाव सरगथल की बिंदु ने हरियाणा की टीम में खेलते हुए राष्ट्रीय स्कूली खो-खो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। पदक विजेता छात्रा को उसके पैतृक गाव में सम्मानित किया गया।

4 से 10 जनवरी तक बैंगलोर में राष्ट्रीय स्कूली खो-खो चैंपियनशिप आयोजित हुई। इस चैंपियनशिप में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। गाव सरगथल की छात्रा बिंदु ने हरियाणा की टीम से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पदक विजेता छात्रा को उसके पैतृक गाव में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में ग्रामीण विकास प्रतिभा खोज समिति के अध्यक्ष सतीश राज देशवाल और श्री मुरलीदास गोशाला कासंडा के अध्यक्ष जय सिंह भनवाला मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे। दोनों ने बिंदु को आशीर्वाद देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बिंदु ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार जिला स्तर पर ही अच्छी सुविधा मुहैया करवाए तो प्रदेश की छात्राएं भी खेलों में आगे निकल सकती है। इस मौके पर सरपंच सुभाष, गाव के राजकीय स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी