दीपावली पर्व पर श्रमिक की सड़क हादसे में मौत

जागरण संवाददाता, गोहाना: दिवाली के पर्व पर जुलाना मार्ग स्थित गाव खानपुर खुर्द के निकट इटरलॉक टायल

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 07:14 PM (IST)
दीपावली पर्व पर श्रमिक की सड़क हादसे में मौत

जागरण संवाददाता, गोहाना:

दिवाली के पर्व पर जुलाना मार्ग स्थित गाव खानपुर खुर्द के निकट इटरलॉक टायल में उस समय मातम पसर गया जब एक बिहार के श्रमिक की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को सामान्य हास्पिटल में श्रमिक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

बिहार में जिला समस्तीपुर निवासी रामुदेश (26) पुत्र हरीहर अपने साथियों के साथ गाव खानपुर खुर्द के निकट बनी इटरलॉक टायल फैक्टरी में काम करने के लिए आया हुआ था। दिवाली के पर्व पर बृहस्पतिवार को रामुदेश व उसके साथी खुशी में डूबे हुए थे। वह फैक्टरी के सामने से गुजर रहे गोहाना-जुलाना मार्ग को पार कर रहा था। इसी दौरान जुलाना की तरफ से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रामुदेश को सामान्य हास्पिटल पहुचाया गया जहा पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फैक्टरी के सभी श्रमिक व उनके परिजन शोक में डूब गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहंुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कार और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी