वंश व राहुल के बीच होगा खिताबी मुकाबला

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 04:58 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 04:58 PM (IST)
वंश व राहुल के बीच होगा खिताबी मुकाबला

जागरण संवाददाता, सोनीपत:

जिला स्तरीय स्कूली कैरमबोर्ड प्रतियोगिता में लड़कों के अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में बुधवार को ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल (जी-3) के वंश की भिड़ंत राहुल से होगी। प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को जी-3 स्कूल के प्रतिभागियों ने शानदार खेल दिखाया।

सहायक शिक्षा अधिकारी खेल जगबीर मलिक ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुधीर जैन, सीइओ संजय जैन, निदेशक अंकित जैन, प्राचार्या उपमा सक्सेना, राकेश दत्त डीपीई, राहुल पीटीआई, संदीप हुड्डा, कोच सौभिक घोष, ज्योति, कोच रविंद्र मलिक, कोच राजकुमार आदि मौजूद थे।

इस प्रकार हुए मुकाबले:

लड़कों के अंडर-19 आयु वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जी-3 स्कूल के वंश ने अपने स्कूल के कुलदीप को तथा जी-3 स्कूल के राहुल ने दयानंद पब्लिक स्कूल, ईशापुर खेड़ी के मनदीप को हराकर फाइनल में जगह बनाई। तीसरे व चौथे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में जी-3 स्कूल के कुलदीप ने दयानंद पब्लिक स्कूल के मनदीप को हराया।

chat bot
आपका साथी