गांवों की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

जागरण संवाददाता, सिरसा : गांव शाहपुर बेगू स्थित 132 केवीए बिजली घर में शनिवार को 132/11

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 05:03 PM (IST)
गांवों की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
गांवों की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

जागरण संवाददाता, सिरसा : गांव शाहपुर बेगू स्थित 132 केवीए बिजली घर में शनिवार को 132/11 केवीए 10/16 एमवीए  क्षमता वाले ट्रांसफार्मर टी-2 एवं टी-3 पर काम किया जाएगा। जिसके चलते कुछ गांवों की बिजली बाधित रहेगी। बिजली घर के जेई भू¨पदर ¨सह ने बताया कि शनिवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 11 केवीए फूलकां, अरनियांवाली, बाजेकां-1 व बाजेकां-2 फीडरों की सप्लाई बाधित रहेगी। वही दोपहर 1 बजे से 3:30 बजे तक 11 केवीए पर काम के चलते डेरा, रंगड़ी की सप्लाई बंद रहेंगी। 9000 रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर संघर्ष तेज करेंगे जेबीटी अध्यापक

जागरण संवाददाता, सिरसा : शिक्षा विभाग हरियाणा में जेबीटी के करीब 9000 रिक्त पदों पर रेगुलर जेबीटी शिक्षकों की भर्ती शुरू करने की मांग को ले कर प्रदेशभर के जेबीटी पात्रता पास उम्मीदवारों ने व्यापक आंदोलन शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में जिला सिरसा के सैकड़ों जेबीटी पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों की बैठक रविवार को टाउन पार्क सिरसा में होगी, जिसमें सभी खंडों के जेबीटी पात्रता पास उम्मीदवार भाग लेंगे।

जेबीटी एचटेट पास एसोसिएशन, हरियाणा के जिलाध्यक्ष राम रतन ने बताया कि प्रदेश के शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के करीब 9000 पद खाली है जिन पर रेगुलर जेबीटी भर्ती की जानी है। इन 9000 पदों में से 6048 पदों पर गेस्ट टीचर कार्यरत है और 2000 पद हाल ही में हुई जेबीटी से टीजीटी पदोन्नति से रिक्त हुए है।1000 के करीब पद रिटार्यमेंट, निधन आदि कारणों से रिक्त है।

उन्होंने बताया कि नियमित अध्यापक नियुक्ति के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है और प्रदेश में हजारों उम्मीदवारों ने बड़ी ही मेहनत से ये पात्रता परीक्षा उर्तीण की हुई है लेकिन सरकार द्वारा वर्ष 2012 के बाद अभी तक रेगुलर जेबीटी भर्ती का कोई विज्ञापन ही नहीं निकाला गया है जिसके कारण उनके पात्रता पास सर्टिफिकेट 5 साल की वैधता अवधि खत्म होने के कारण रद्दी के टुकड़े में तब्दील हो जायेंगे। हजारों उम्मीदवारों ने 3-3 बार पात्रता परीक्षा पास की हुई है। लेकिन 6 साल बीतने पर भी कोई जेबीटी भर्ती न निकलने से वे बिना अवसर मिले ही ओवरएज होने की कगार पर पहुंच गये है और मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान है।

chat bot
आपका साथी