सिरसा से दिल्ली के बीच आज से दौड़गी ट्रेन

बठिडा से दिल्ली के बीच मंगलवार से किसान एक्सप्रेस चलने की संभावना है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:39 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:39 AM (IST)
सिरसा से दिल्ली के बीच आज से दौड़गी ट्रेन
सिरसा से दिल्ली के बीच आज से दौड़गी ट्रेन

जागरण संवाददाता, सिरसा : बठिडा से दिल्ली के बीच मंगलवार से किसान एक्सप्रेस चलने की संभावना है। रेलवे विभाग द्वारा सोमवार को ऑनलाइन टिकट बुकिग के लिए ट्रेन का डाटा फीड नहीं हुआ। जिससे ट्रेन में सफर करने के लिए एक भी टिकट का रिजर्वेशन नहीं हो पाया। ट्रेन में सफर करने वाले यात्री दिनभर बार बार ट्रेन के बारे में रेलवे अधिकारियों को पूछते रहे। गौरतलब है कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले नौ महीने से ट्रेन बंद पड़ी हुई है। रेलवे विभाग ने पर्व सीजन में ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया। मगर पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते ट्रेन चलाने का निर्णय वापस ले लिया गया। ---- रेलवे मंत्रालय ने बंठिडा से सिरसा, दिल्ली के बीच किसान एक्सप्रेस चलाने की अनुमति दी है। टिकट बुकिग केंद्र के अधिकारी के अनुसार सोमवार को दिनभर ट्रेन चलने का डाटा फीड नहीं हुआ है। जिससे अभी तक एक भी व्यक्ति ने सिरसा से दूसरे स्टेशन के लिए टिकट रिजर्वेशन नहीं करवा सका।। रेलवे विभाग विभाग के शेड्यूल अनुसार बठिडा से चलकर किसान एक्सप्रेस सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी। इसके बाद हिसार की तरफ 6:35 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी। शाम के समय दिल्ली के लिए वापस सिरसा 7:30 बजे पहुंचेगी। सिरसा स्टेशन से बठिडा के लिए 7:35 बजे रवाना होगी। --- स्टेशन पर दिनभर चलती रही तैयारियां

रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण को लेकर बंद पड़ी ट्रेन चलने को लेकर सोमवार को दिनभर तैयारियां चलती रही। रेलवे स्टेशन पर यात्री शारीरिक दूरी पर बैठे। इसके लिए कुर्सियों पर उचित दूरी का ध्यान दिलाने के लिए चिन्हित जगह जगह की गई। इसी के यात्रियों का थर्मल स्केनिग से जांचने की व्यवस्था भी की गई। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। वहीं बिना मास्क पहनने वाले व्यक्ति को स्टेशन पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ----

कंप्यूटर पर ट्रेन चलने का डाटा फीड नहीं हो पाया है। जिससे ट्रेन में सफर करने के लिए एक भी टिकट का रिजर्वेशन नहीं हो पाया है। रात्रि के समय हो सकता है, डाटा फीड हो जाए।

- प्रदीप कुमार, इंचार्ज, टिकट बुकिग केंद्र।

----

सिरसा से मंगलवार को किसान एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। रेलवे विभाग ने ट्रेन चलने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। अभी तक ट्रेन रद होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे स्टेशन पर विशेष सावधानी बरती जाएगी। स्टेशन पर समय समय पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जा रहा है।

- निहाल सिंह, स्टेशन मास्टर, सिरसा।

chat bot
आपका साथी