उत्तरपुस्तिका जांच में अध्यापकों ने लापरवाही तो नहीं की, बोर्ड करेगा जांच

सरकारी व निजी स्कूलों में उत्तरपुस्तिका जांच में अध्यापक लापरवाही तो नहीं कर रहे हैं। इसकी बोर्ड जांच करेगा। जिसको लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 9वीं व 11वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिका मंगवाई गई है। उत्तरपुस्तिका की बोर्ड पैनल बनाकर जांच करवाएंगा। बोर्ड ने ये कदम दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 11:37 PM (IST)
उत्तरपुस्तिका जांच में अध्यापकों ने लापरवाही तो नहीं की, बोर्ड करेगा जांच
उत्तरपुस्तिका जांच में अध्यापकों ने लापरवाही तो नहीं की, बोर्ड करेगा जांच

महेंद्र ¨सह मेहरा, सिरसा

सरकारी व निजी स्कूलों में उत्तरपुस्तिका जांच में अध्यापक लापरवाही तो नहीं कर रहे हैं। इसकी बोर्ड जांच करेगा। जिसको लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 9वीं व 11वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिका मंगवाई गई है। उत्तरपुस्तिका की बोर्ड पैनल बनाकर जांच करवाएंगा। बोर्ड ने ये कदम दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए शुरू किया है। गौरतलब है कि राजकीय स्कूलों के अलावा सरकार से सहायता प्राप्त व निजी स्कूलों में मार्च माह के दौरान 9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा हुई थी। इन परीक्षाओं में प्रश्न-पत्र बोर्ड द्वारा ही भेजे गए थे। परीक्षा के बाद स्कूलों में 31 मार्च को परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया गया। अब बोर्ड इन उत्तरपुस्तिकाओं को मंगवाकर आंकलन करेगा। एक जिले में भेजी गई एक हजार कॉपी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 9वीं व 11वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिका जांच करवाई जाएगी। जिसको लेकर सभी जिलों से एक एक हजार कॉपी मंगवाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारियों को उत्तरपुस्तिकाएं बोर्ड को भेजनी होगी। मगर स्कूल उत्तरपुस्तिका विभाग के अधिकारियों को सौंपने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जिससे लग रहा है अध्यापक उत्तरपुस्तिका जांच में कहीं न कहीं लापरवाही करते हैं। -- बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुधारने में मिलेगी मदद

बोर्ड द्वारा यह फैसला 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को सुधारने के लिए लिया गया है। बोर्ड 9वीं व 11वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करेगा। जिससे यह भी पता लग पाएगा कि स्कूलों में किस स्तर की पढ़ाई करवाई जा रही है। इसी के साथ विद्यार्थी के परीक्षा परिणाम के साथ-साथ उत्तरपुस्तिका में दिए गए जवाबों का भी मिलान किया जाएगा। ऐसा करने से स्कूलों में शिक्षकों द्वारा करवाई जाने वाली तैयारी का भी अंदाजा लगाया जा सकेगा। साथ ही शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे। वहीं परीक्षा परिणाम निकालने में बरती जा रही धांधली भी अधिकारियों के सामने आ सकेगी। बोर्ड ने 9वीं व 11वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिका जांच के लिए मंगवाई है। जिसके लिए स्कूल इंचार्ज को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिन स्कूलों ने समय पर उत्तरपुस्तिका विभाग को उपलब्ध नहीं करवाई। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आत्मप्रकाश मेहरा, खंड शिक्षा अधिकारी, सिरसा

chat bot
आपका साथी