रास आ रही है रियायत, अब तक 5800 उपभोक्ताओं ने जमा करवाए एक करोड़ 56 लाख

प्रदेश सरकार द्वारा बकाया हाउस टैक्स की वसूली के लिए उपभोक्तओं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 07:37 AM (IST)
रास आ रही है रियायत, अब तक 5800 उपभोक्ताओं ने जमा करवाए एक करोड़ 56 लाख
रास आ रही है रियायत, अब तक 5800 उपभोक्ताओं ने जमा करवाए एक करोड़ 56 लाख

जागरण संवाददाता, सिरसा : प्रदेश सरकार द्वारा बकाया हाउस टैक्स की वसूली के लिए उपभोक्तओं को दी गई रियायत का फार्मूला लोगों को रास आ रहा है। सिरसा नगर परिषद के अंतर्गत अब तक 5800 उपभोक्ता एक करोड़ 56 लाख रुपये का टैक्स जमा करवाए चुके है। चालू वित्त वर्ष के चार महीनों में ही अच्छी खासी राशि एकत्रित हो गई है। इनमें बड़ी राशि उन उपभोक्ताओं की भी है, जिन्होंने कई सालों से हाउस टैक्स अदा ही नहीं किया था।

-----------------

कोरोना संक्रमण के दौर में हाऊस टैक्स की अदायगी थोड़ी धीमी पड़ गई। उपभोक्ता भी संक्रमण के भय से आने से कतरा रहे थे वहीं नगर परिषद कार्यालय में कामकाज प्रभावित हो गया था परंतु अब फिर से टैक्स अदायगी करने वालों की कतारें दिखाई देने लगी है। जिले में करीब 73 हजार उपभोक्ता है, जिनके मकानों व खाली प्लाटों पर हाउस टैक्स देय बनता है। नगर परिषद को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में टैक्स अदायगी में तेजी आएगी।

---------

31 अगस्त तक है विशेष छूट

प्रदेश सरकार द्वारा हाऊस टैक्स को लेकर विशेष छूट प्रदान की गई है। जिसके तहत 31 अगस्त तक सौ फीसद ब्याज माफ है। इसके साथ ही वर्ष 2010-11 से लेकर 2016-17 तक के बकाया हाऊस टैक्स पर एरियर में 25 फीसद छूट प्रदान की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए लोग आ रहे हैं।

------------

यह हुई अदायगी

वर्ष राशि

2020-21 जुलाई माह तक 1 करोड़ 56 लाख

2019-20 3 करोड़ 27 लाख

2018-19 4 करोड़ 80 लाख

--------------

नगर परिषद में जुलाई महीने तक 5800 उपभोक्ताओं ने एक करोड़ 56 लाख रुपये हाउस टैक्स के रूप में जमा करवाएं है। लोग योजना का लाभ उठा रहे हैं और पिछले कई सालों से बकाया हाउस टैक्स जमा हो रहा है। सरकार द्वारा हाऊस टैक्स में विशेष छूट दी गई है जो 31 अगस्त तक जारी रहेगी। शहर से जुड़े उपभोक्ता इस छूट का लाभ उठा सकते हैं और अपना बकाया हाऊस टैक्स जमा करवा सकते हैं।

- गुरसेवक सिंह, क्लर्क, नगर परिषद

chat bot
आपका साथी