भाला फेंक स्पर्धा में सरोज बनी विजेता

जागरण संवाददाता, सिरसा : राजकीय महिला बहुतकनीकी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Feb 2018 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 28 Feb 2018 03:02 AM (IST)
भाला फेंक स्पर्धा में सरोज बनी विजेता
भाला फेंक स्पर्धा में सरोज बनी विजेता

जागरण संवाददाता, सिरसा : राजकीय महिला बहुतकनीकी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे चरण में भाला फेंक प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें सरोज ने पहला मोनी ¨सह ने दूसरा और निर्मला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रिले रेस में कम्प्यूटर विभाग ने पहला, इलेक्ट्रानिक ने दूसरा और आर्किटेक्टर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में सुबाला ने पहला, सरोजबाला ने दूसरा और उपासना तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक में सरोजबाला ने पहला, किरण ने दूसरा और मोनी ¨सह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में कोमल ने पहला, राजेश ने दूसरा व गुरिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बाधा दौड़ में सुबाला पहले कोमल दूसरे और गुरिया तीसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में सुबाला पहले, कोयल दूसरे और सरोजबाला तीसरे स्थान पर रही। चक्का फेंक में सरोज बाला पहले, कोमल दूसरे और पूनम तीसरे स्थान पर रही। इन खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में खेल प्रभारी वीरेंद्र वधवा, विपुल पंत, हरिदास कटारिया, सुभाष शर्मा, हरीश गर्ग ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने खेलों के प्रबंधन को सुचारू बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी