गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विद्यार्थियों ने की रिहर्सल

सीएमके कॉलेज में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस समार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:12 PM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विद्यार्थियों ने की रिहर्सल
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विद्यार्थियों ने की रिहर्सल

जागरण संवाददाता, सिरसा:

सीएमके कॉलेज में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की। रिहर्सल का आयोजन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, सर्वशिक्षा अभियान की एपीसी शशि सचदेवा, पीजीटी परमजीत कौर, मुख्यअध्यापक भगवान ¨सह, डा. निर्मल ¨सह, अमदीप ¨सह, राम¨सह यादव उपस्थित थे।

डीईईओ संत कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। हेलन केलर ²ष्टि बाधित विद्यालय ने जय-जय राष्ट्र महान बोल पर ग्रुप सॉग, आरोही स्कूल नाथूसरी कला ने आसाम से गुजरात तक व न्यू सतलुज स्कूल सिरसा ने धरती धरा की बोल पर कोरियोग्राफी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा ने गिद्धा, द सिरसा स्कूल सिरसा व प्रयास दिशा श्रवण वाणी विकलांग केंद्र सिरसा ने एक्शन सॉंग, विवेकानंद वरिष्ठं माध्यमिक विद्यालय सिरसा ने हरियाणवी, सेंट जेवियर स्कूल सिरसा ने राजस्थानी व जवाहर नवोदय विद्यालय औढां के विद्यार्थियों ने कश्मीरी डांस की रिहर्सल की।

chat bot
आपका साथी