परीक्षा परिणाम को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे छात्र

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए लोक प्रशासन विषय के परी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 11:15 PM (IST)
परीक्षा परिणाम को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे छात्र
परीक्षा परिणाम को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे छात्र

जागरण संवाददाता, सिरसा :

चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए लोक प्रशासन विषय के परीक्षा परिणाम को लेकर शुक्रवार को फिर से नेशनल कालेज व शाह सतनाम कालेज के छात्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुल्तान सिंह से मिले। विद्यार्थियों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें दो दिन का समय दिया हुआ था परंतु अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। परीक्षा नियंत्रक ने विद्यार्थियों को बताया कि वे इस मामले को विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विजय कायत के समक्ष रख चुके हैं तथा उन्होंने ही इस मामले में कार्रवाई करनी है। वहीं कुलपति विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में व्यस्त थे, जिस कारण विद्यार्थी उनसे मिल नहीं पाए और वापस लौट गए। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुल्तान सिंह से मिलने पहुंचे कालेज छात्र पवन, इमरान, सौरभ, हरप्रीत, अजीत, दिनेश, पीयूष, संजय ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की कथित लापरवाही के कारण सैकड़ों विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सही नहीं आया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की गलती के कारण विद्यार्थियों का साल खराब हो रहा है। परीक्षा नियंत्रक बोले कुलपति के संज्ञान में मामला

विद्यार्थियों की समस्या को सुनते हुए परीक्षा नियंत्रक सुल्तान सिंह ने कहा कि वे उनकी फाइल को कुलपति तक पहुंचा चुके है। वे ही इस मामले को देखेंगे। इसके बाद विद्यार्थी रजिस्ट्रार के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि वे री-चेकिग फार्म भरवाएं, उनकी जांच हो जाएगी। विद्यार्थियों ने बताया कि इस मामले के संदर्भ में विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलना था परंतु आज वे विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में व्यस्त थे। इसलिए सोमवार को विद्यार्थी कुलपति से मिलकर अपनी समस्या उनके समक्ष रखेंगे।

chat bot
आपका साथी