35 वर्ष की सेवा उपरांत श्रवण कुमार हुए सेवानिवृत

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला विकास एवं पंचायत विभाग से उप-अधीक्षक श्रवण कुमार सेवा निवृत्त हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 May 2018 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 01 May 2018 04:45 PM (IST)
35 वर्ष की सेवा उपरांत श्रवण कुमार हुए सेवानिवृत
35 वर्ष की सेवा उपरांत श्रवण कुमार हुए सेवानिवृत

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला विकास एवं पंचायत विभाग से उप-अधीक्षक श्रवण कुमार सेवा निवृत्त हो गए हैं। उन्होंने इस विभाग में 35 वर्ष 1 महीना 26 दिन कार्य किया है। सेवानिवृति के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सिरसा प्रीतपाल ¨सह ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रवण कुमार ने अपने सेवा काल में बहुत ही अति सहानीय कार्य किए। इन्होने सर्वप्रथम 10 मार्च 1983 को बतौर लिपिक पंचायत विभाग गुरुगाम में कार्य ग्रहण किया। तत्पश्चात 1984 में पंचायत विभाग सिरसा में अतिरिक्त सामान्य सहायक में कार्य किया। 1990 में चुनाव सहायक के रुप में पदोनत हुए और कुरुक्षेत्र में लेखाकार के रुप में कार्य किया। 1994 से 2009 तक बतौर पंचायत सहायक के रुप में सेवाएं देने उपरान्त इनको उप-अधीक्षक के पद पर पदोन्नत करके पंचायत विभाग फतेहाबाद में लगाया गया। 16 जुलाई 2011 से 30 अप्रैल 2018 तक पंचायत विभाग सिरसा में उप-अधीक्षक के पद पर कार्य किया। इस अवसर पर डीपीएम मदन वर्मा, चुनाव सहायक भूप सिहं, सहायक राजेन्द्र कुमार, लिपिक महाबीर ¨सह, राजीव वर्मा, ड्राइवर यशवंत सिन्हा, ई-पंचायत डीपीएम आशीष चावला, करन तनेजा, अनिल कुमार व सगे संबंधियों ने उपहार भेंट कर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी