जिला प्रशासन के सिक्योरिटी राशि जमा करवाने के फरमान पर भड़के दुकानदार

बाल भवन की दुकानों में पिछले लंबे समय से व्यापार कर रहे दुकानदा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 11:11 PM (IST)
जिला प्रशासन के सिक्योरिटी राशि जमा करवाने के फरमान पर भड़के दुकानदार
जिला प्रशासन के सिक्योरिटी राशि जमा करवाने के फरमान पर भड़के दुकानदार

जागरण संवाददाता, सिरसा : बाल भवन की दुकानों में पिछले लंबे समय से व्यापार कर रहे दुकानदारों से जिला प्रशासन द्वारा पांच लाख रुपये सिक्योरिटी की मांग की जा रही है और सिक्योरिटी न देने की ऐवज में दुकानें खाली करवाने की चेतावनी दी जा रही है। इससे आक्रोशित बाल भवन के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर रोष व्यक्त किया और जिला प्रशासन के खिलाफ धरना देते हुए नारेबाजी की। मामले की सूचना पाकर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर रोशनलाल गोयल व धनश्याम मित्तल प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारीलाल शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समर्थन दिया व प्रदर्शन में शामिल हुए। हीरालाल शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन बाल भवन दुकानदारों के साथ अन्याय कर रहा है। बालभवन की लगभग 35 दुकानों में दुकानदार पिछले 25 वर्षों से व्यापार कर रहे है और समय पर किराये की अदायगी भी कर रहे है। लेकिन अब जिला प्रशासन ने पांच लाख रुपये सिक्योरिटी मांगकर दुकानदारों को प्रताड़ित करने का काम किया है। हीरालाल शर्मा ने कहा कि दुकानदार पहले ही नोटबंदी, जीएसटी व भारी मंदी की मार झेल रहा है, ऐसे में अब उन पर जिला प्रशासन का यह फरमान सरासर गलत है। बाल भवन के दुकानदारों ने मांग की है कि पहले की तर्ज पर ही नया किरायानामा बनाया जाए और सिक्योरिटी राशि न मांगी जाए। इस मौके पर भूप सिंह, रणबीर सिंह, ओमप्रकाश, श्यामलाल, हरिराम, भगवानदास, अनमोल धमीजा, लक्ष्मण दास, अजय कुमार, अंकुश मित्तल, धर्मवीर, गोकुल कंबोज, राजकुमार गर्ग, मदनमोहन, तरसेम मंगल, नवदीश गर्ग, छिद्रपाल, पुनीत बत्रा, बिट्टू, संदीप वर्मा, अमित कुमार सहित सभी बालभवन दुकानदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी