छात्र संघ के चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी

जागरण संवाददाता, सिरसा: छात्र संघ के बधुवार को होने वाले चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 10:36 PM (IST)
छात्र संघ के चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी
छात्र संघ के चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी

जागरण संवाददाता, सिरसा:

छात्र संघ के बधुवार को होने वाले चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, राजकीय नेशनल कॉलेज व राजकीय नेशनल कॉलेज में पुलिस बल व गुप्तचर विभाग के कर्मचारी तैनात कर दिए गये हैं। विश्वविद्यालय व कॉलेजों में मतदान केंद्रों पर मतदान के बाद चुनाव घोषित किए जाएंगे। चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विजय कायत व रजिस्ट्रार प्रो. राजकुमार सिवाच ने शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए बैठक लेकर निर्देश जारी किए। विवि में 17 पद के लिए 41 उम्मीदवार मैदान में हैं। विवि में 704 छात्र वो¨टग करेंगे। सीआर चुनाव के लिए सुबह आठ से होगी वो¨टग

विश्वविद्यालय व कॉलेजों में सीआर चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक वो¨टग होगी। इसके तुरंत बाद मतगणना करने के बाद दोपहर 2 बजे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रधान, उपप्रधान, सचिव, संयुक्त सचिव के चुनाव होंगे जिसके लिए 2:30 बजे नामांकन भरा जाएगा। नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की 3:30 बजे लिस्ट डिस्पले की जाएगी। नामांकन की जांच के बाद 4:45 बजे से 5 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 5:30 बजे उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल की जाएगी। 5:30 बजे से 6:30 बजे तक चुनाव होंगे। चुनाव के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। किस विभाग में कितने छात्र सीआर चुनाव के लिए

विश्वविद्यालय के 24 विभागों में 82 सीआर चुने जाने हैं। जिनमें से 15 विभाग में नामांकन नहीं भरा गया। जिस पर मेरिट के आधार पर सीआर चुने गये हैं। वहीं 9 विभागों में 17 सीआर पद के लिए 41 उम्मीदवार मैदान में हैं। विवि में कई विभागों में दो उम्मीदवारों व तीन उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है।

विभाग सीआर चुनाव मैदान में उम्मीदवार वोट की संख्या

बोटनी 1 राजत, वैशाली ज्योति 36

एमबीए द्वितीय वर्ष 1 दिव्या, प्रियंका, अजय हिमानी 43

एमबीए पांच वर्ष 1 जीवन राम,अर्शदीप 26

कामर्स 1 शीतल व हरिश कुमार 52

ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग 2 रेखा, रेणू कुमारी, सोनल, निशा 24

फूड साइंस 2 अमित, पूजा, प्रियंका, अजीत ¨सह 66

मेथ पांच साल 1 संदीप, रमन 36

मेथ दो साल अर्शदीप कौर व श्याम देव 58

फिजीकस अजय, खुश¨वद्र कौर, राकेश कुमार 46

ज्योलॉजी अन्नू गोरिया, संगम, गौतम 29

--- लॉ में सबसे अधिक चुनाव मैदान में

बीए एलएलबी पांच साल प्रथम सेमेस्टर पंकज, भूपेंद्र कुमार 57

बीए एलएलबी पांच साल पांचवा सेमेस्टर निशा, तमन्ना 50

बीए एलएलबी पांच साल आठवां सेमेस्टर विक्रम, प्रदूमन 37

एलएलबी तीन साल प्रथम सेमेस्टर कंचन ज्योति 57

एलएलबी तीन साल तृतीय सेमेस्टर कंचन, बरखा 47

छात्र बोली पढ़ाई करने आई हूं राजनीति नहीं

विश्वविद्यालय के अंदर एमए ¨हदी द्वितीय वर्ष के अंदर एक भी नामांकन नहीं भरा गया। जिस पर कक्षा में मेरिट के आधार पर सीआर चुना जाना था। कक्षा में मेरिट के अंदर रहने वाली छात्रों को सीआर के लिए मनोनीत किया जाना था। लेकिन छात्रा बोली मैं विश्वविद्यालय के अंदर पढ़ाई करने आती हूं। राजनीति नहीं करना चाहती। इस पर कक्षा में सीआर का पद रिक्त हो गया। इस पर विवि प्रशासन अब विचार कर रहा है। -चुनाव को लेकर हुई रिहर्सल

विश्वविद्यालय में छात्र संघ के होने वाले चुनावों को लेकर मंगलवार को रिहर्सल हुई। विवि के कुलपति प्रो. विजय कायत व रजिस्ट्रार प्रो. राजकुमार सिवाच ने रिहर्सल का जायजा लिया। इससे पहले विवि के कुलपति ने चुनाव को लेकर बैठक ली।

कुलपति ने अधिकारियों को हिदायत दी कि चुनाव प्रक्रिया में पूर्णतया पारदर्शिता बरतें। इस चुनाव कि प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी को अपना आई कार्ड साथ रखना होगा। उन्होने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए किसी भी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों एवं राजनीतिज्ञ का विश्वविद्यालय परिसर में आना प्रतिबंधित रहेगा।

-- विश्वविद्यालय में होने वाले चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। जिसको लेकर सुरक्षा कड़ी की हुई है। बुधवार को बिना आई कार्ड वाले छात्र को विवि में प्रवेश नहीं करने दिया। वहीं बाहरी छात्र पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।

प्रो. राजकुमार सिवाच, रजिस्ट्रार, सीडीएलय

chat bot
आपका साथी