नियम 134ए: विभाग ने जारी की दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट

नियम 134ए की दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी है। दूसरी लिस्ट में नाम आन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 11:06 PM (IST)
नियम 134ए: विभाग ने जारी की दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट
नियम 134ए: विभाग ने जारी की दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट

जागरण संवाददाता, सिरसा : नियम 134ए की दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी है। दूसरी लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भी जारी हो चुका है। अलॉट हुए स्कूलों में विद्यार्थियों को 17 जून तक दाखिला करवाना होगा। इसके लिए सभी विद्यार्थियों को अपने दस्तावेजों को लेकर स्कूल में पहुंचना होगा।

विभाग ने शनिवार को नियम 134ए की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 985 विद्यार्थियों के साथ-साथ उन विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया है। जिन विद्यार्थियों के पहली लिस्ट में वहीं स्कूल अलॉट किया गया था। अब उन सभी विद्यार्थियों का भी दूसरी लिस्ट में नाम शामिल किया गया। ऐसे में अब अभिभावकों को स्कूल संचालक दाखिला देने से इंकार करते है तो वह बीईओ कार्यालय से संपर्क कर सकते है। वहीं लिस्ट जारी होते है विद्यार्थियों के नाम स्कूल संचालकों को भेज दिया गया है। :::::दूसरी लिस्ट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के पास मैसेज पहुंच चुके है। जिन विद्यार्थियों के पास मैसेज पहुंच चुका है उन विद्यार्थियों को स्कूलों में दाखिला मिल पाएगा। इसके लिए अब विद्यार्थियों को बीईओ कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। वह सीधा स्कूल में दस्तावेजों को जांच करवाने के बाद दाखिला ले सकते हैं।

सुशील शर्मा, जिला नोडल अधिकारी, नियम 134ए सिरसा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी