लोक संपर्क विभाग की टीम ने किया ग्रामीणों को जागरूक

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 06:29 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 06:29 AM (IST)
लोक संपर्क विभाग की टीम ने किया ग्रामीणों को जागरूक
लोक संपर्क विभाग की टीम ने किया ग्रामीणों को जागरूक

जागरण संवाददाता, सिरसा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है। इसके साथ-साथ पर्यावरण को बचाने के लिए पराली न जलाने और त्योहारी सीजन में बाजारों में जाते समय कोविड-19 के नियमों की पालना करने का संदेश भी दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में विभाग की सिनेमा यूनिट एवं भजन पार्टी द्वारा गांव अलीकां व मत्तड़ में विशेष प्रचार अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां सिनेमा यूनिट द्वारा ग्रामीणों को नशे पर आधारित लघु फिल्म नशा एक अभिशाप दिखा कर जागरूक किया गया वहीं भजन पार्टी द्वारा गीतों व भजनों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। इसके अलावा लोगों को फसल अवशेष न जलाने व कोरोना के मद्देनजर हिदायतों की पालना का आह्वान किया जा रहा है। कलाकारों द्वारा आमजन को बताया जा रहा है कि कोविड-19 के उपाय अपना कर ही कोरोना से बचाव संभव है। इसलिए घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं और शारीरिक दूरी की गंभीरता से पालना करें। गांव अलीकां व मत्तड़ में भजन पार्टी ने नशे पर आधारित गीतों के माध्यम से नशे पर कटाक्ष करते हुए नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया और नशे में ग्रस्त लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने तथा उन्हें इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में ले जाने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी