जलकुंभी से भर गया तालाब

सिरसा गांव कंगनपुर का तालाब जलकुंभी से पूरी तरह से घिरा हुआ है। गम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 05:24 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 05:24 AM (IST)
जलकुंभी से भर गया तालाब
जलकुंभी से भर गया तालाब

जागरण संवाददाता, सिरसा : गांव कंगनपुर का तालाब जलकुंभी से पूरी तरह से घिरा हुआ है। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। तालाब में पानी होने के बाद भी पक्षी अपनी प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं। इससे पक्षियों के दिनभर झुंड बैठे रहते हैं। तालाब की हालात काफी बदहाल हो चुकी है। इस तालाब में गांव की गलियों का दूषित पानी भी छोड़ दिया जाता है। जिससे प्रदूषित पानी से बदबू आती रहती है।

--

कभी लोगों की प्यास बुझाता था तालाब

गांव में करीब तीन एकड़ भूमि पर तालाब बना हुआ है। इस तालाब की हालत काफी दयनीय हो चुकी है। कभी यही तालाब ग्रामीणों की प्यास बुझाता था। अब इस तालाब को जलकुंभी ने पूरी तरह से ढका हुआ है। जलकुंभी को एक बार हटाया जाता है इसके कुछ ही समय बाद फिर से जलकुंभी तालाब को घेर लेती है। ग्रामीण बलविद्र सिंह ने बताया कि तालाब की खोदाई करवाकर जलकुंभी को निकाल दिया जाए व दूषित पानी तालाब में छोड़ने से रोका जाए तो बारिश का पानी इसमें संग्रहण किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी