चिट्टे की शिकायत पर पुलिस पहुंची थेहड़ मुहल्ला, युवक फरार

सोमवार को शहर के वार्ड 22 में जैन फैक्टरी वाली गली में चिट्टे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2019 06:33 AM (IST)
चिट्टे की शिकायत पर पुलिस पहुंची थेहड़ मुहल्ला, युवक फरार
चिट्टे की शिकायत पर पुलिस पहुंची थेहड़ मुहल्ला, युवक फरार

जागरण संवाददाता, सिरसा :

सोमवार को शहर के वार्ड 22 में जैन फैक्टरी वाली गली में चिट्टे की शिकायत मिलने पर सब्जी मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो गया। मुहल्लावासियों ने बताया जाता है कि मकान से वजन करने वाले दो छोटे कंडे, खाली पुड़िया व पांच छह इंजेक्शन बरामद हुए है।

जानकारी मुताबिक एक महिला ने सब्जी मंडी पुलिस चौकी में शिकायत दी कि उसका बेटा हेरोइन का नशा करता है। सोमवार को बेटे का पीछा करते हुए महिला जैन फैक्टरी वाली गली में पहुंच गई। जहां उसका बेटा अपनी मां को देखकर भाग गया। इसी दौरान मकान में रहने वाला व्यक्ति भी मौके से फुर्र हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फरार होने वाले व्यक्ति ने एक पोटली बना रखी थी, जिसमें रुपये भरे हुए थे। एसपी से मिलकर करेंगे नशा रोकने की मांग

वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि हरदास रिकू भी मौके पर पहुंचे। मोहल्ले वालों ने घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसमें युवक रुपयों की पोटली सहित फरार होता नजर आ रहा है। आरोप है कि उक्त युवक नशे का सप्लायर है। हरदास रिकू ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रहे नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर वे पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। मौके से कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध

वहीं इस मामले में सब्जी मंडी पुलिस चौकी प्रभारी हरपाल सिंह ने बताया कि एक महिला ने उन्हें फोन किया था कि उसका बेटा चिट्टा पीता है। परंतु जब तक वे मौके पर पहुंचे तो युवक भाग गया था। मौके से कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी