इंडस्ट्रियल एरिया सिरसा बाईपास पर जगह जगह गड्ढे, पलटी ट्रैक्टर ट्राली

जागरण संवाददाता, सिरसा : डबवाली रोड से नागरिक अस्पताल की ओर जाने वाली सिरसा बाईपास रोड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:37 PM (IST)
इंडस्ट्रियल एरिया सिरसा बाईपास पर जगह जगह गड्ढे, पलटी ट्रैक्टर ट्राली
इंडस्ट्रियल एरिया सिरसा बाईपास पर जगह जगह गड्ढे, पलटी ट्रैक्टर ट्राली

जागरण संवाददाता, सिरसा : डबवाली रोड से नागरिक अस्पताल की ओर जाने वाली सिरसा बाईपास रोड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हैं, जो अक्सर हादसों का कारण बनते है। बुधवार को भी चीनी के गट्टों से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। खुशकिस्मती से ट्राली चालक व परिचालक बाल बाल बच गए। इंडस्ट्रियल एरिया होने के कारण इस मार्ग से सदा बड़े वाहन ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली, कैंटर इत्यादि दौड़ते रहते हैं। सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हैं, जिन्हें अनेदखा करने पर कभी भी हादसा हो सकता है। सिरसा बाईपास पर 22 लाख रुपये का पेचवर्क भी किया गया था। सेक्शन 35 के तहत नगर परिषद की पूर्व प्रधान ने गड्ढों का पेचवर्क करने के लिए ठेका दिया था। वहां के निवासियों द्वारा शिकायत करने के बाद नगरपरिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर ¨सह ने मौके का मुआयना किया था। जिसके बाद उन्होंने पेचवर्क संबंधी बिल पर रोक लगा दी और इस मामले की जांच को कहा था। करीब सवा चार करोड़ की लागत से बनेगी नई सड़क

कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर ¨सह ने सिरसा बाइपास के निरीक्षण के उपरांत कहा था कि करीब सवा चार करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। सड़क बनने से यहां के निवासियों के साथ साथ क्षेत्र के व्यापारियों को भी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी