भाखड़ा के पानी को तरस रहे गांव तलवाड़ा खुर्द के लोग

एक तरफ सरकार आमजन के पेयजल के लिए ओर किसानों को अपने खेतों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 05:43 PM (IST)
भाखड़ा के पानी को तरस रहे गांव तलवाड़ा खुर्द के लोग
भाखड़ा के पानी को तरस रहे गांव तलवाड़ा खुर्द के लोग

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद :

एक तरफ सरकार आमजन के पेयजल के लिए ओर किसानों को अपने खेतों को ¨सचित करने के लिए भाखड़ा का पानी टेलों तक पहुंचाने के दावे करती वहीं गांव तलवाड़ा खुर्द के किसानों का आरोप है कि उनके गांव से निकल रही एसजीसी नहर में भाखड़ा का पानी आए हुए एक वर्ष से ऊपर हो गया है। एसजीसी की पक्की नहर या तो सूखी रह जाती है या इसमें फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त काला प्रदूषित पानी आता है जो न केवल फसलों के लिए बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।

तलवाड़ा खुर्द के किसान शाम सुन्दर, राज कुमार मेहता तथा सुरेंद्र सरदाना ने बताया कि पिछले एक वर्ष से उनके खेतों में भाखड़ा का नहरी पानी न लगने के कारण उनकी उपजाऊ भूमि बंजर होने लग गई है। भाखड़ा के नहरी पानी की मार तो वे झेल ही रहे हैं सरकार ने आबियाना की 65 रुपये से 100 रुपये प्रति एकड़ कर दी है। किसानों ने बताया कि उनके हिस्से का अगर भाखड़ा का पानी खेतों को मिलता रहे तो सरकार द्वारा बढ़ाए गए इस आबियाने की दर उनके लिए कोई मायने नहीं रखती।

¨सचाई विभाग के एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि वह कोर्ट केस में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि दो माह पूर्व ही चार्ज संभाला है इस के बारे में उन्हें कोई ज्ञान नहीं है। अगर वास्तव में ही गांव के लोगों की यह समस्या है तो ध्यान दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी