सेवा के अधिकार अधिनियम का ध्यान रखकर कार्य करें अधिकारी

उपमंडलाधीश डॉ. विनेश कुमार ने कहा है कि अंत्योदय सरल केंद्र पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 11:29 PM (IST)
सेवा के अधिकार अधिनियम का ध्यान रखकर कार्य करें अधिकारी
सेवा के अधिकार अधिनियम का ध्यान रखकर कार्य करें अधिकारी

संवाद सहयोगी, डबवाली : उपमंडलाधीश डॉ. विनेश कुमार ने कहा है कि अंत्योदय सरल केंद्र पर सेवाओं में और अधिक तेजी लाते हुए कदम बढाएं जाएं। पोर्टल पर अपडेट डाटा रखते हुए समयावधि में कमी लाने में सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से करें। बैठक में उन्होंने अंत्योदय सरल केंद्र पर दी जा रही सेवाओं व योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अंत्योदय सरल केंद्र में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रयास करें ताकि स्कोर अच्छा बना रहे। उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर सक्षम युवाओं की भी सरल केंद्र में सहायता लें। इसलिए संबंधित अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि सेवाएं उपलब्ध करवाने के मामले में सेवा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का विशेष ध्यान रखा जाए और निर्धारित समय अवधि में ही सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए।

उन्होंने कहा कि जो विभाग निर्धारित समय में सेवाएं उपलब्ध करवाता है उस विभाग का स्कोर स्वयं ही बढ़ जाता है।बैठक में एसडीएम ने एक-एक विभाग से सरल पोर्टल पर लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। इसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सक्षम हरियाणा योजना के तहत बच्चों के लर्निंग लेवल में सुधार लाने के लिए ईमानदारी से कार्य करें उन्हें शिक्षा मे अव्वल बनाए। इसके लिए शनिवार व रविवार को भी अलग से क्लास लगाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षा के स्तर में किसी भी प्रकार की गिरावट न हो,इसके लिए कक्षानुसार लर्निंग लेवल और लेखन कार्य की भी योजना तैयार करें। सभी एबीआरसी सीआरसी व बीईओ समय समय पर स्कूलों का निरीक्षण करें।

chat bot
आपका साथी