शिक्षा से अभिप्राय केवल अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना नहीं : डा. गुरदीप

संवाद सूत्र, कालांवाली: आधुनिक युग में शिक्षा का स्वरूप व्यापक हो चुका है। शिक्षा से अभिप्राय के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 04:52 PM (IST)
शिक्षा से अभिप्राय केवल अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना नहीं : डा. गुरदीप
शिक्षा से अभिप्राय केवल अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना नहीं : डा. गुरदीप

संवाद सूत्र, कालांवाली:

आधुनिक युग में शिक्षा का स्वरूप व्यापक हो चुका है। शिक्षा से अभिप्राय केवल अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना ही नहीं अपुति मस्तिष्क, शरीर व आत्मा के संपूर्ण विकास से है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए द मिलेनियम स्कूल में डिजिटल शिक्षा के साथ विभिन्न शिक्षा सहगामी क्रियाओं व योग को भी महत्व दिया जाता है।

स्कूल ¨प्रसिपल डा. गुरदीप ¨सह ने बताया कि विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभा को विकसित करने के लिए विद्यालय राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज मंच स्कूल स्टार का सदस्य बना। जिसमें हजारों की संख्या में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लगभग 700 कला के वर्गों में अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने बताया कि ऑन लाईन इस प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में द मिलेनियम स्कूल कालावाली के विद्यार्थियों ने फ्रीस्टाइल, ड्रम सेट, डेकोरेटिव आर्ट, ए¨क्टग व पें¨टग आदि वर्गों में भाग लिया। प्रतिभा खोज का परिणाम मूल्यांकन प्रारंभिक सक्षम विकसित व निपुण के आधार पर किया गया। चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी इस सत्र में चयनित नहीं हुए हैं वे निराश न हो अपुति अपने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में निरंतर अभ्यास जारी रखें।

chat bot
आपका साथी