ऐलनाबाद बस स्टैंड पर रात के समय नहीं कोई बस सेवा

एलडी स्वामी ऐलनाबाद समय रात्रि 10 बजे स्थान ऐलनाबाद बस स्टैंड। पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 01:37 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:53 AM (IST)
ऐलनाबाद बस स्टैंड पर रात के समय नहीं कोई बस सेवा
ऐलनाबाद बस स्टैंड पर रात के समय नहीं कोई बस सेवा

एलडी स्वामी, ऐलनाबाद : समय रात्रि 10 बजे, स्थान ऐलनाबाद बस स्टैंड। पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ था। बस स्टैंड में बैठे कर्मचारी से सिरसा जाने के लिए बस सेवा के लिए पूछा तो बोला कि भई शाम 7 बजे के बाद सिरसा के लिए कोई बस नहीं है। लेकिन साढ़े दस बजे राजस्थान रोडवेज आएगी जो अनूपगढ़ से दिल्ली जाती है, उसमें चले जाना। कर्मचारी ने यह भी बताया कि सिरसा से एक बस रात नौ बजे वाया रानियां होकर ऐलनाबाद रूकती है। पौने सात बजे एक बस ऐलनाबाद से हनुमानगढ़ जाती है, उसके बाद राजस्थान के लिए कोई बस नहीं है। जयपुर के लिए भी रात के समय कोई सरकारी बस नहीं है जबकि प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की अनेक बसें दिल्ली, जयपुर के लिए रवाना होती है। --रात के समय ट्रेन में यात्रियों की होती है भरमार बेशक रात के समय बस सेवा नहीं है परंतु कई रेलगाड़ियां है, जिनसे यात्री अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। रात सवा दस बजे सादूलपुर जंक्शन से हनुमानगढ़ जाने वाली ट्रेन जाती है। 11 बजकर 57 मिनट पर श्रीगंगानगर से सीकर के लिए ट्रेन है जो प्रात: साढ़े चार बजे सीकर से रवाना होकर गंगानगर जाने के लिए ट्रेन ऐलनाबाद पहुंचती है। श्रीगंगानगर से दिल्ली के लिए रात 11 बजकर 26 मिनट पर ट्रेन चलती है जिसके द्वारा अनेक यात्री दिल्ली जाते हैं। रात के समय में ऐलनाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की खासी संख्या रहती है, जिनमें विद्यार्थी व व्यापारी ज्यादा होते हैं। --सुनसान नजर आया देवीलाल चौक, बेसहारा पशुओं की हुजूम शहर का दिल कहे जाने वाला देवीलाल चौक, जहां दिन के समय लोगों की आवाजाही रहती है तथा खूब भीड़ रहती है परंतु रात के समय चौक बिल्कुल सुनसान नजर आया। पुलिस की एक पीसीआर गश्त करती हुई नजर आई। चौक पर चारों तरफ बेसहारा पशु आराम फरमाते नजर आए। रात के समय एलइडी की रोशनी में शहर चमचमाता हुआ नजर आया।

chat bot
आपका साथी