भगत सिंह की विचारधारा सही तरीके से पेश करने की जरूरत

गुरु नानक कालेज किलियांवाली में कालेज की इतिहास विभाग की हिस्ट्री एस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 04:34 PM (IST)
भगत सिंह की विचारधारा सही तरीके से पेश करने की जरूरत
भगत सिंह की विचारधारा सही तरीके से पेश करने की जरूरत

संवाद सहयोगी, डबवाली:

गुरु नानक कालेज किलियांवाली में कालेज की इतिहास विभाग की हिस्ट्री एसोसिएशन और राजनीति शास्त्र विभाग की थिकर्स सोसाइटी ने शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इतिहास विभाग की प्रो. सविता देवी ने शहीदों की शहादत को याद रखने का ऐतिहासिक महत्व विद्यार्थियों को स्पष्ट किया। दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष अमित बहल ने शहीद भगत सिंह के जीवन वृत्तांत एवं विचारधारा पर रोशनी डालते हुए उल्लेख किया कि भगत सिंह ही ऐसी विराट शख्सियत हैं, जिनके साथ हमारे इतिहास में सबसे अधिक अन्याय हुआ है। जलियांवाला बाग की घटना और लाला लाजपत राय की लाठीचार्ज के बाद मृत्यु जैसी घटनाओं ने भगत सिंह की सोच ही बदल कर रख दी। उनका बौद्धिक और शैक्षणिक-साहित्यिक पक्ष एवं उनकी विचारधारा सभी के सामने सही रूप में पेश नहीं की गई। इसीलिए इस महान सपूत के जीवन और दर्शन को सही समझने की आज सर्वाधिक आवश्यकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भगत सिंह को आज की नौजवान पीढ़ी चाहे अपना आदर्श मानती है, उनके जैसे बलिदान देने की भावना शायद हम किसी में भी नहीं है।

chat bot
आपका साथी