स्वच्छता के लिए पैदल मार्च, तिरंगा उठाकर युवाओं संग चले बुजुर्ग

संवाद सहयोगी, डबवाली : डबवाली कूड़ा संघर्ष समिति ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 01:02 AM (IST)
स्वच्छता के लिए पैदल मार्च, तिरंगा उठाकर युवाओं संग चले बुजुर्ग
स्वच्छता के लिए पैदल मार्च, तिरंगा उठाकर युवाओं संग चले बुजुर्ग

संवाद सहयोगी, डबवाली :

डबवाली कूड़ा संघर्ष समिति ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन को डेढ़ माह का समय दिया है। समिति का कहना है कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन के आश्वासन के बाद डेडलाइन दी गई है। प्रशासन ने कार्य नहीं किया तो रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा।

रविवार को समिति के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता वाल्मीकि चौक पर एकत्रित हुए। दो घंटे तक धरना देकर एसडीएम, नगरपरिषद के ईओ के खिलाफ नारेबाजी की। नई अनाज मंडी रोड के दुकानदार प्यारे लाल अग्रवाल, नारी शक्ति संस्था की संस्थापिका प्रेमकांता आहलुवालिया ने सरकार के स्वच्छता आंदोलन को कटघरे में खड़ा किया। भारत विकास परिषद के सतपाल जग्गा ने निकाय मंत्री कविता जैन से हुई चर्चा को सामाजिक कार्यकर्ताओं से सांझा किया। उन्होंने कहा कि जब प्रतिनिधि मंडल मंत्री से शहर की सफाई के मुद्दे पर बातचीत कर रहा था, तो पीछे से नगरपरिषद विशेष बैठक बुलाकर स्वच्छता पर सफाई देने लग गई। डेढ़ माह में अगर शहर स्वच्छ नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

जग्गा के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 11 बजे रोष प्रदर्शन शुरु किया। कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लिए हुए थे। 75 वर्षीय रिटायर्ड हेडमास्टर मेघराज शर्मा ने तिरंगा उठाकर युवाओं के साथ पैदल मार्च किया। कॉलोनी रोड रेलवे फाटक पर गंदगी का अंबार देखकर सात दिनों से संघर्षरत लोगों का गुस्सा आसमान छू गया। गंदगी के बीचोंबीच जाकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रोष मार्च मुख्य बाजार में गांधी चौक पर पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो प्रशासन स्वच्छता के पुजारी महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई नहीं कर सकता, वह शहर की क्या संभाल करेगा।

-----------

कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी नेता को दी व्यवस्था परिवर्तन नसीहत

गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता ने कार्यकर्ताओं की फौज के साथ कॉलोनी रोड रेलवे फाटक पर गंदगी का डिपो हटाया था। अभी 12 दिन ही हुए हैं, हालात उससे भी बदतर हो गए। हालांकि नगरपरिषद हर रोज गंदगी उठाने का दावा करती है। लेकिन गंदगी दावों की हवा निकाल रही है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नेताजी को व्यवस्था परिवर्तन की नसीहत दी है। डबवाली नगरपरिषद पर पिछले दो साल से कांग्रेस समर्थित सत्ता है।

chat bot
आपका साथी