धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

श्री अग्रवाल सभा की ओर से शनिवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 08:20 AM (IST)
धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती
धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

चित्र: 13

जागरण संवाददाता, सिरसा :

श्री अग्रवाल सभा की ओर से शनिवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले हिसार रोड स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में हवन-यज्ञ और ध्वजारोहण किया गया। महाराजा अग्रसेन व महालक्ष्मी की आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। मुख्यातिथि श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिद कांडा ने पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

अग्रवाल समाज की ओर से शनिवार को महाराजा अग्रसेन पार्क में कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर ध्वजारोहण हुआ और सभी ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हवन यज्ञ के बाद महाराजा अग्रसेन और महालक्ष्मी की आरती की गई। यह हवन पंडित हंसराज ने संपन्न करवाया। गोबिद कांडा ने सबसे पहले महाराजा अग्रसेन और महालक्ष्मी की पूजा अर्चना की और बाद में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने विश्व को समाजवाद का पाठ पढ़ाया, उन्होंने एक रुपया एक ईंट का संदेश देकर समाज में सभी को बराबरी का दर्जा दिया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल सभा के प्रधान मनमोहन गोयल, कार्यकारी प्रधान अंजनी कनोडिया, संरक्षक निर्मल गनेरीवाला, संरक्षक रमेश साहुवाला, उप प्रधान अश्वनी बांसल, गोपाल सर्राफ, अरविद बांसल, राजू साहुवाला, प्रशांत सरार्फ, सतीश कुमार हिसारिया, आदि मौजूद थे।

अग्रसेन जयंती पर समारोह आयोजित

संवाद सहयोगी, डबवाली:

महाराजा अग्रसेन जयंती पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा जयंती समारोह शाखाध्यक्ष प्रीतम बांसल की अध्यक्षता में मनाया गया। श्री गोशाला प्रबंधक कमेटी के शाम लाल जिदल, व्यापारी प्रवीण सिगला ने ज्योति प्रज्वलित की। कार्यक्रम में कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के सचिव राजेश जिदल शामिल हुए।

कार्यक्रम को पंजाब राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिगला, संस्था के सोशल मीडिया प्रभारी रुपिद्र गोयल ने संबोधित किया। पं. मुरारी लाल शर्मा, डॉ. दीपक गर्ग, डॉ. नीरज सिगला एवं सीए चंदन सिगला को संस्था द्वारा प्रकाशित वैश्यकुटुंबकम पुस्तक एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृष्ण लाल गर्ग, दविद्र मित्तल, नरेश गुप्ता, नरेश बांसल, सुधीर बांसल, इंद्रजीत गर्ग, राज कुमार गर्ग, गौरव बांसल छोटू, मदन लाल गर्ग, मुनीश गुप्ता, कुशल गर्ग, भीमसेन, संदीप गंगा, अनिल गोयल, अंकुर गर्ग, प्रो. विजय गर्ग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी