आंगनबाड़ी केंद्रों को लगाया ताला, प्रदर्शन में पहुंची वर्कर्स

सरकार और आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स में हुए समझौते को लागू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:00 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों को लगाया ताला, प्रदर्शन में पहुंची वर्कर्स
आंगनबाड़ी केंद्रों को लगाया ताला, प्रदर्शन में पहुंची वर्कर्स

जागरण संवाददाता, सिरसा :

सरकार और आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स में हुए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर वर्कर्स ने आंगनबाड़ी केंद्रों को ताला लगाकर रोष जताया। जिले की सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स आंगनबाड़ी केंद्रों को ताला लगाकर हड़ताल पर रही और लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया। वर्कर्स 25 फरवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों का ताला बंदी करेंगी।

बृहस्पतिवार को जिलेभर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लगाए गए। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान कृष्णा देवी ने की और मंच संचालन उप प्रधान शकुंतला देवी ने की। इस मौके पर वर्कर्स को संबोधित करते हुए जिला सचिव प्रमिला ने कहा कि वह कई बार अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ उतरी है लेकिन हर बार उनको झूठा आश्वासन देकर वापस लौटा दिया जाता है लेकिन इस बार वह पीछे नहीं हटेंगी और अपनी मांगों को मनवाकर ही सांस लेंगी। वहीं उन्होंने कहा कि 2016 में सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करवाने के लिए आश्वासन दिया था। लेकिन इनमें कई फैसले तो लागू ही नहीं किए और कई वायदे आधे अधूरे लागू किए गए है। ऐसे में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर सरला, आशा, निर्मला, मोनिका, सरोज जैन, सुमन, रेणू व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी